New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 17वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेला गया। ब्रिजटाउन में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए कंगारू टीम को बुलाया, जिसके बाद उन्होंने 201 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा। जवाब में इंग्लिश टीम 165/6 रन बनाने में सफल रही। इसी के साथ मिचल मार्श/जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम के हाथ मैच (AUS vs ENG) में 36 से हार लगी।
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 200 से ज्यादा रन
- टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (AUS vs ENG) ने वो कर दिखाया, जो कि अब तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोई नहीं कर सका।
- मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। हालांकि, कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई, जिसका अंत जोफ्रा आर्चर ने किया।
- उन्होंने पांचवें ओवर में डेविड वॉर्नर का विकेट लिया। वह 16 गेंदों पर 39 रमनरन बना पाए। इसके बाद से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
मार्श-ग्लेन की जोड़ी ने मचाई तबाही
- हालांकि, कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने संयुक्त रूप से 65 रन जड़ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। मगर 13.5 ओवर में मिचल मार्श के आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाया।
- इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को अच्छी और बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी। ट्रेविस हेड ने 34 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन, मार्कस स्टॉयनिस ने 30 रन, टिम डेविड ने 11 रन और मैथ्यू वेड ने 17 रन का योगदान दिया।
- इंग्लैंड (AUS vs ENG) के लिए क्रिस जोर्डन ने दो विकेट निकाली। मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और लियम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट ली।
AUS vs ENG मैच में हुई इंग्लैंड की जीत
- दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी इंग्लैंड टीम (AUS vs ENG) की शुरुआत भी बेहतरीन रही। सलामी जोड़ी फिल साल्ट और जोस बटलर के बीच 73 रन की साझेदारी की।
- लेकिन 7.1 ओवर में एडम जैम्पा ने फिल साल्ट को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। कुछ देर बाद जोस बटलर भी पवेलीयन लौटे गए। 150 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 28 गेंदों में 42 रन बनाए।
- खूंखार बल्लेबाज विल जैक्स का बल्ला भी खामोश रहा और वह 10 रन जड़कर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो भी कुछ खास नहीं कर सके और 7 महज सात रन बनाने में सफल रहे।
इंग्लैंड ने 36 रन से झेली हार
- पांचवां झटका इंग्लैंड को मोईल अली (25) के रूप में लगा, जो पैट कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डेविड वॉर्नर के हाथों में अपना विकेट गंवा बैठे।
- हैरी ब्रुक ने 20 रन, लियम लिविंगस्टम ने 15 रन और क्रिस जॉर्डन ने एक रन जड़े। इस प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड 20 ओवर में 165 रन बना पाई और 36 रन से मुक़ाबला हार गई।
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कामिंस और एडम जैम्पा ने दो विकेट झटकी। जोस हेज़लवुड और मार्कस स्टॉयनिस ने एक-एक विकेट हासिल की।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां