पैट कमिंस की हैट्रिक के बाद डेविड वॉर्नर का तूफान, बारिश भी नहीं बचा पाई बांग्लादेश की लाज, ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AUS vs BAN: पैट कमिंस की हैट्रिक के बाद डेविड वॉर्नर का तूफान, बारिश भी नहीं बचा पाई बांग्लादेश की लाज, ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत

AUS vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का सामना बांग्लादेश (AUS vs BAN) से हुआ। एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। सुपर-8 के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 141 रन का स्कोर बनाया।

जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने आई तो बारिश के कारण काफी परेशानी हुई और मैच दो बार रोकना पड़ा।  लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण मैच रद्द हो गया। परिणामस्वरूप, कंगारू टीम ने डीएलएस विधि के तहत 28 रनों से AUS vs BAN मैच जीत गई।

AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मचाया धमाल

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश टीम (AUS vs BAN) ने 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विपक्षी टीम पर अपना दबदबा कायम करने में कामयाब रहे।
  • पैट कमिंस और एडम जाम्पा की कातिलाना गेंदबाजी ने बांग्लादेश के लिए रन बनाना काफी मुश्किल कर दिया। कप्तान नजमुल शान्तो टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से 36 गेंदों में 41 रन निकले।
  • उनके अलावा मोहम्मद तौहीद हृदोय ने 40 रन, लिटन कुमार दास ने 16 रन और तस्कीन अहमद ने 13 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका।
  • तंज़िद हसन बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। राशिद हुसैन और महमुदउल्लाह 2-2 रन जड़कर आउट हुए। शाकिब अल हसन 2 रन और तनजीम हसन साकिब 4 रन बनाने में सफल रहे।
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट पैट कमिंस ने ली। उन्होंने तीन विकेट झटकी। ऐडम जैम्पा के हाथ दो सफलता लगी। मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट निकाली।

AUS vs BAN: बारिश भी नहीं बचा सकी बांग्लादेश की डूबती नैय्या

  • ऑस्ट्रेलिया (AUS vs BAN) की टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो बारिश विलेन बनकर उभरी। इसकी वजह से खेल को दो बार रोका गया।
  • तब तक कंगारू टीम ने डेविड वॉर्नर की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की मदद से 11.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 100 रन बना दिए थे। हालांकि, डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक ऑस्ट्रेलियन टीम 72 रन बनाकर 28 रन से आगे थी।
  • इसलिए बारिश की वजह से मैच आगे न हो पाने पर मिचेल मार्श की टीम ने सुपर-8 की अपनी पहली जीत हासिल की। डेविड वॉर्नर ने 35 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन जड़े।
  • ट्रेविस हेड 31 रन और मिचेल मार्श 1 रन बनाकर आउट हुए। राहिद हुसैन ने इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट हासिल की। ग्लेन मैक्सवेल 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

pat cummins AUS vs BAN T20 World Cup 2024