'टूट गया सारा घमंड..', पैट कमिंस की हैट्रिक पर पानी फेर अफगानिस्तान ने जीता मैच, तो भारतीयों ने उड़ाई कंगारूओं की खिल्ली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AUS vs AFG

रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान टीम (AUS vs AFG) ने धमाकेदार जीत दर्ज की। किंग्सटाउन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में राशिद खान एंड कंपनी कमाल की लय में नजर आई, जिसकी चलते कंगारू टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के हाथों मुकाबला गंवा देने के बाद ऑस्ट्रेलिया की सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने खूब खिल्ली उड़ाई।

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी शिकस्त

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम पढ़ाव में प्रेवश करने वाला है। सुपर आठ के अब कुछ ही मुकाबले बचे हैं। भारतीय समय अनुसार 23 जून की सुबह अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हुई, जो कि कफफई दिलचस्प रही।
  • टॉस जीतकर मिचेल मार्श ने पहले बल्लेबाजी के लिए अफ़गान टीम को बुलाया। रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहीम जदरान के तूफ़ानी अर्धशतक की बदौलत टीम ने स्कोरबोर पर छह विकेट के नुकसान पर 148 रन लगा दिए।
  • रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 49 गेंदों में 60 रन बनाए, जबकि इब्राहीम जदरान 51 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत दूसरी पारी में बहुत बुरी नजर आई।

अफगानिस्तान ने जीता AUS vs AFG मैच

  • अफगानी गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों की खटिया खड़ी कर दी। 2021 की चैंपियन टीम के लिए 149 रन बनाना भी मुश्किल रहा। ऐसे प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी 19.2 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गई।
  • इसी के साथ राशिद खान एंड कंपनी ने 21 रन से विजयी परचम लहराया। गुलबदीन और नवीन उल हक की गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काल बनी।
  • अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार जाने की वजह से मिचेल मार्श की टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर पूरी टीम के खूब मजे लिए।

भारतीय फैंस ने लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के मजे

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Glenn Maxwell pat cummins AUS vs AFG T20 World Cup 2024