New Update
रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे किंग्सटाउन के ऑर्नोस वेल ग्राउंड में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर मिचेल मार्श ने पहले बल्लेबाजी के लिए अफगानिस्तान को बुलाया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम 19.2 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते अफ़गान टीम (AUS vs AFG) ने 21 रन से जीत दर्ज की।
AUS vs AFG: गुरबाज़-इब्राहीम की जोड़ी ने दिलाई अफगानिस्तान को दमदार शुरुआत
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई अफगानिस्तान टीम (AUS vs AFG) की शुरुआत दमदार रही। रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहीम जदरान की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर धमाकेदार प्रदर्शन किया।
- हालांकि, इन दोनों के अलावा किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। रहमानउल्लाह गुरबाज़ को आउट कर मार्कस स्टॉयनिस ने इस साझेदारी का अंत किया।
- उन्होंने 49 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। 51 रन बनाने के बाद इब्राहीम जदरान भी पवेलीयन लौट गए। एडम जैम्पा की गेंद पर मिचेल मार्श ने उनका कैच पकड़ा।
पैट कमिंस ने ली हैट्रिक
- अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान सिर्फ 2-2 रन ही बना सके। करीम जनत को पैट कमिंस ने 13 रन के निजी के स्कोर पर आउट किया। गुलबदीन नईब खाता तक नहीं खोल पाए।
- मोहम्मद नबी और नांगेलिया ख़रोटे क्रमशः 10 रन और 1 रन पर नाबाद रहे। ऐसे प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान टीम ने स्कोरबोर्ड पर 148 रन लगा दिए।
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट झटकी। ऐडम जैम्पा के हाथ दो सफलता लगी। मार्कस स्टॉयनिस ने एक विकेट हासिल की।
AUS vs AFG: अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने उधेड़ी कंगारू बल्लेबाजों की बखिया
- जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs AFG) की हालत अफगानिस्तान के सामने बेहद खराब नजर आई। ग्लेन मैक्सवेल के अलावा सभी बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया।
- अफ़गान टीम के गेंदबाज 2021 की चैंपियन टीम पर पूरी तरह हावी हुए। सात बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं तक नहीं छू सके।
- जबकि धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड खाता खोलने में नाकाम रहे। मिचेल मार्श ने 12 रन और मार्कस स्टॉयनिस ने 11 रन बनाए। डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस ने 3-3 रन की पारी खेली।
मैक्सवेल की तूफ़ानी पारी भी नहीं बचा सकी ऑस्ट्रेलिया की लाज
- मैथ्यू वेड पांच रन बनाकर आउट हुए। एश्टन एगर और टिम डेविड के बल्ले से 2-2 रन निकले। जहां एक छोर पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरे छोर पर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से तबाही मचा दी।
- उन्होंने 41 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 59 रन की तूफ़ानी पारी खेली। 14.4 ओवर में उन्हें आउट कर गुलबदीन ने अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई।
- अफगानिस्तान की तरफ से सबसे गुलबदीन नईब ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल की। नवीन उल हक ने तीन सफलताएं हासिल की। मोहम्मद नबी और राशिद खान ने एक-एक विकेट निकाली।
- राशिद खान एंड कंपनी की कातिलाना गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम (AUS vs AFG) पूरे 20 ओवर में भी नहीं टिक सकी और 19.2 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां