T20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या का चयन बना मजबूरी! रोहित-अगरकर ने बताई सिलेक्शन की इन्साइड स्टोरी

Published - 02 May 2024, 01:28 PM

T20 वर्ल्ड कप 2024 में Hardik Pandya का चयन बना मजबूरी! रोहित-अगरकर ने बताई सिलेक्शन की इन्साइड स्टो...

Hardik Pandya: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम की घोषणा की थी। अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी विश्वकप टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से उन पर कई सवाल उठ रहे हैं।

वहीं, अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनके सिलेक्शन को लेकर चुप्पी तोड़ी है। तो आइए जानते हैं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चयन के पीछे की कहानी क्या है?

रोहित-अजीत Hardik Pandya के सिलेक्शन की बताई वजह

  • भारत में आईपीएल 2024 खेले जा रहा है, जिसमें भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने अपने अपनी फ्लॉप परफ़ोर्मेंस से दर्शकों को खासा निराश किया।
  • ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हार्दिक पंड्या को टीम में जगह दी गई। इसलिए प्रशंसकों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने बीसीसीआई समेत हार्दिक पंड्या को ट्रोल किया।
  • वहीं, अब रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी20 वर्ल्ड कप में जगह देने को लेकर कहा,
  • "जो चीजें हार्दिक पांड्या कर सकते हैं, उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। खासकर गेंद से, उनकी फिटनेस गंभीर है और अब तक उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है।"

Hardik Pandya का ऐसा रहा है IPL 2024 में प्रदर्शन

  • इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या के हाथों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन बतौर कप्तान वह फ्लॉप हुए। उनकी अगुवाई में टीम दस में से तीन मैच ही जीत पाई है, जबकि सात मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
  • वहीं, बात की जाए उनकी बल्लेबाजी की तो उन्होंने दस मैच की दस पारियों में 197 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं है। गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या के हाथ छह विकेट ही लगी है।
  • बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या अपना जलवा बिखेर सकते हैं या नहीं। बता दें कि टूर्नामेंट में वह टीम के उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Ajit Agarkar T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर