आयरलैंड से बुरी तरह खौफ खाए राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया, बोले- अगर वो पाकिस्तान को हरा सकते हैं तो..

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
आयरलैंड से बुरी तरह खौफ खाए Rahul Dravid और टीम इंडिया, बोले- अगर वो पाकिस्तान को हरा सकते हैं तो..

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत बनाम आयरलैंड मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयरिश टीम की तारीफ की। साथ ही उन्होंने पहले मैच के लिए टीम इंडिया के ओपनिंग पेयर को लेकर भी खुलासा किया है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी आयरलैंड टीम को कम आंकने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेगी। 

Rahul Dravid ने आयरलैंड टीम को लेकर दिया बड़ा बयान 

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। टूर्नामेंट के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं। हालांकि, टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत होने अभी बाकी है।
  • 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम सीजन का पहला मैच खेलेगी। न्यू यॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
  • लेकिन इस भिड़ंत से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारतीय टीम आयरलैंड को कम नहीं आंक रही है। पूर्व खिलाड़ी ने बताया,
  • "हम आयरलैंड को कम नहीं आंक रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को भी हराया है. वह काफी टी20 क्रिकेट खेलते हैं. यह फार्मेट है जिसमें हम किसी को इग्नोर नहीं कर सकते हैं."

Rahul Dravid ने ओपनिंग जोड़ी का किया खुलासा 

  • गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनिंग पेयर को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने (Rahul Dravid) बताया कि
  • "हम अपने प्लान के बारे में बारे ज्यादा नहीं बताना चाहते लेकिन हमारे पास रोहित और जायसवाल हैं. विराट ने भी आईपीएल में ओपनिंग की है. सब कुछ हमारे कार्ड में है।"
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के पास ओपनिंग के लिए तीन विकल्प मौजूद है। ऐसे में भारतीय फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल में से कौन-से दो बल्लेबाज ओपनिंग के लिए आएंगे।

विराट कोहली होंगे टीम के सलामी बल्लेबाज?

  • हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई कि विश्व कप के लिए भारत की सलामी जोड़ी कैसी होगी। मालूम हो कि आईपीएल 2024 में विराट कोहली ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया है।
  • इसलिए किंग कोहली को ओपनर की भूमिका का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 741 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rahul Dravid Rohit Sharma indian cricket team IND vs IRE