IND vs AUS मैच से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुसीबत, फॉर्म में लौटा रोहित-विराट का बड़ा दुश्मन, हैट्रिक लेकर मचाई तबाही

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ahead the ind-vs-aus match Pat Cummins increased the tension of Team India by taking a hat-trick vs ban

IND  vs AUS: वीरवार को अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) सुपर आठ की धमाकेदार शुरुआत की है। बारबाडोस में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 47 रन से जीत का परचम लहराया। इस मैच के बाद अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश से होगा। लेकिन IND  vs AUS भिड़ंत से पहले भारतीय टीम (Team India) की मुश्किलें बढ़ गई है। कंगारू टीम के धाकड़ गेंदबाज ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में धमाल मचा दिया है। 

IND vs AUS मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें 

  • टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 की शुरुआत हो चुकी है। टीम ने अपना पहला मैच में उसका सामना अफगानिस्तान टीम से हुआ, जिसमें भारत ने 47 रन दर्ज की थी।
  • वहीं, अब टीम इंडिया 24 जून को ऑस्ट्रेलिया सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह मैच जीतकर टीम पिछले साल विश्व कप फाइनल में मिली हार के दर्द को थोड़ा कम करना चाहेगी।
  • लिहाजा, उसके लिए IND vs AUS मैच काफी जरूरी होने वाला है। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है।

बैक टू बैक जीत हासिल कर कंगारू गेंदबाज ने मचाई सनसनी

  • दरअसल, 21 जून को ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को चुनौती दी, जिसमें टीम के खतरनाक गेंदबाज ने अपने कातिलाना प्रदर्शन से तहलका मचा दिया।
  • इस मैच में कप्तान मिचेल मार्श ने प्लेइंग इलेवन में धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस को शामिल किया। ग्रुप स्टेज में बेंच पर बैठने के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच खेला।
  • बांग्लादेश टीम की पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए पैट कमिंस आए। पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने बैक टू बैक दो विकेट झटकी। पहले उन्होंने महमुदउल्लाह को क्लीन बोल्ड किया।

IND vs AUS में भारतीय बल्लेबाजों के लिए बन सकते हैं काल

  • अगली गेंद पर एडम जैम्पा ने महेदी हसन का कैच पकड़ा। पैट कमिंस ने उन्हें गोल्डन डक आउट कर पवेलीयन वापसी भेजा। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद तौहीद हृदोय का विकेट लिया।
  • पैट कमिंस की यह फ़ॉर्म टीम इंडिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है। अगर वह IND vs AUS में ऐसा प्रदर्शन करेंगे तो भारतीय खिलाड़ियों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाएगा।
  • पैट कमिंस ने टीम इंडिया (IND vs AUS) के खिलाफ 40 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 49 पारियों में उन्होंने 84 विकेट झटकी है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.74 का रहा है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team pat cummins T20 World Cup 2024