New Update
29 जून का दिन किसी भी भारतीय के लिए भूल पाना नामुमकिन है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर भारतीय फैंस का 13 साल का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है। फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर भारत चौथी बार विश्व कप चैंपियन बना। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आए और उन्होंने बारबाडोस की मिट्टी खाकर खिताबी जीत का जश्न मनाया। हिटमैन (Rohit Sharma) के इस सेलिब्रेशन का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया, जिसने फैंस के दिलों को जीत लिया।
Rohit Sharma ने खाई बारबाडोस मैदान की खाई मिट्टी
- 29 जून को बारबाडोस में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया, जिसको जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।
- भारत दो बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाला तीसरा देश बन गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड के लिए यह वर्ल्ड कप बेहद ही खास था।
- टीम को चैंपियन बनाने के बाद जहां हिटमैन और किंग कोहली ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है, वहीं टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है।
Rohit Sharma के इस जश्न ने दिलाई फैंस को सचिन तेंदुलकर की याद
- ऐसे में इन तीनों के लिए टूर्नामेंट का टाइटल जीतना किसी सुनहरे सपने से कम नहीं था। वहीं, भारत के चैंपियन बन जाने के बाद रोहित शर्मा ने अनोखा सेलिब्रेशन कर फैंस के दिलों को भी जीत लिया है।
- दरअसल, वह ट्रॉफी हासिल करने के बाद मैदान पर गए और बारबाडोस की मिट्टी खाते नजर आए। इसके बाद उन्होंने केनिंगस्टन ओवर की जमीन को नमन किया। रोहित शर्मा के इस जश्न को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
- भले ही रोहित शर्मा के सेलिब्रेशन का तरीका काफी युनीक था, लेकिन इसने फैंस को पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी।
Rohit Sharma ने लिया संन्यास का ऐलान
- दरअसल, जब सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था तब मैच खत्म बाद उन्होंने भी वानखेडे की पिच को नमन किया था।
- गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 159 मैच खेले हैं।
- उन्होंने (Rohit Sharma) 151 पारियों में 31.34 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक, 32 अर्धशतक, 383 चौके और 205 छक्के जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां