भारतीय धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में मैच विनिंग कैच लेकर फैन्स के दिलों पर छाप छोड़ी है। 29 जून को खेले गए खिताबी में मुकाबले में जब टीम इंडिया जीत के लिए संघर्ष कर रही थी तब उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे डेविड मिलर का अविश्वसनीय कैच पकड़ा और मैच भारत के नाम लिख दिया। इसके बाद से ही सूर्यकुमार यादव सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, अब टीम के वर्ल्ड कप जीत जाने के बाद स्काई (Suryakumar Yadav) ने राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद Suryakumar Yadav ने मचाई सनसनी
- भारतीय टीम के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
- हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारत के वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच का पद छोड़ना चाहते हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा,
- अंत में, द्रविड़ आए और रोहित को धन्यवाद दिया और कहा, 'नवंबर में उस फोन कॉल के लिए धन्यवाद, रोहित' क्योंकि वह 50 ओवर के विश्व कप में हार के बाद जारी नहीं रखना चाहते थे, लेकिन रोहित और जय सर ने उन्हें रुकने के लिए मना लिया।
Suryakumar Yadav said "In the end, Dravid came & thanked Rohit & said 'Thank you, Rohit, for that phone call in November' because he didn’t want to continue after the 50 over World Cup loss but Rohit and Jay sir convinced him to stay".
pic.twitter.com/1PgeGFIPsK — Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2024
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को मिली थी करारी शिकस्त
- पिछले साल भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबनी की थी, जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई।
- लेकिन 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
- टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को बुलाया, जिसके बाद टीम 50 ओवर में महज 240 रन ही बना पाई। इसमें विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) के अर्धशतक का अहम योगदान रहा। इनके अलावा रोहित शर्मा ने 47 रन जड़े।
- जवाब में ट्रैविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (54) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दी। कंगारू टीम ने 43 ओवर में 241 रन बनाए और छह विकेट से ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
वर्ल्ड कप 2023 में फ्लॉप रहे थे Suryakumar Yadav
- दूसरी ओर, टीम इंडिया की इस हार ने भारतीय फैंस को झंझोर दिया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी समेत पूरी टीम की आंखे नम नजर आई थी। वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी ली थी।
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने सात मैच की सात पारियों में 17.66 की औसत से महज 106 रन बनाए थे।
- फाइनल मैच में भी वह 28 गेंदों में 18 रन ही जड़ सके थे। ऐसे प्रदर्शन के चलते स्काई (Suryakumar Yadav) को ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी। इस बीच कुछ फैंस ने उन्हें भारत की हार का जिम्मेदार भी ठहराया।
ऐसा रहा है राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच करियर
- गौरतलब है कि राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। उनकी कोचिंग में भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपने नाम का डंका बजाया है।
- भले ही वह (Rahul Dravid) टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 नहीं जीता पाए, लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट में टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई।
- भारतीय टीम की यह सफलता एक मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की काबिलियत का प्रमाण है। इतना ही नहीं उनके कार्यकाल में भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 टीम भी रही है।
- इसके अलावा रोहित शर्मा और राहुल द्रविड की अगुवाई में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया। उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने 56 वनडे में से 41, 69 टी20 में से 48 जीते और सिर्फ एक टेस्ट सीरीज गंवाई।
- जबकि पांच अपने नाम की और दो ड्रॉ रहे। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाना बीसीसीआई का सही फैसला था।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां