रोहित शर्मा ने भी विराट के बाद दिया करोड़ों फैंस को झटका, बारबाडोस में ही कर दिया संन्यास का ऐलान
Published - 30 Jun 2024, 04:15 AM

शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार खिताबी जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को करोड़ों भारतीयों फैंस के लिए यादगार बना दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम ने बारबाडोस में अपना जलवा बिखेरा और 13 साल बाद भारत को विश्व चैंपियन बनाया। जहां फैंस अभी भी जीत के जश्न में डूबे हुए हैं, वहीं इस बीच विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संन्यास का ऐलान कर सभी को बड़ा झटका दिया है।
विराट के बाद Rohit Sharma ने दिया संन्यास का झटका
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। बतौर कप्तान और बल्लेबाज वह कमाल के नजर आए।
- हालांकि, इस खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय फैंस को तगड़ा झटका दिया है। मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने टी20 क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की है। हिटमैन (Rohit Sharma) ने कहा,
- यह मेरा आखिरी मैच भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है तब से मैंने इसका आनंद लिया है।
- मुझे इसका हर पल पसंद आया है। इसको शब्दों में बयां करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैं जो चाहता था वही हुआ। मेरा सपना कप जीतने का था।'
Rohit Sharma ने बनाया भारत को चौथी बार चैंपियन
- गौरतलब है कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए इतिहास रच दिया है। उन्होंने लगभग 16 साल के बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया है।
- टीम ने दूसरे बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। हालांकि, टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनने में कामयाब हुई है। भारत आखिरी बार साल 2010 में विश्व कप चैंपियन बना था।
- इसी के साथ बताते हुए चले कि रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली ने अपने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी।
- बात की जाए रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर की तो उन्होंने भारत के लिए 159 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। इसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
T20 World Cup 2024 Rohit Sharma indian cricket team Virat Kohli