टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया। गेंदबाजी के अलावा वह फील्डिंग में भी कमाल के नजर आए। कैच पकड़ने के साथ-साथ उन्होंने आयरिश टीम के खिलाड़ियों को रन आउट भी किया। वहीं, मैच खत्म हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक खास अवॉर्ड से नवाजा, जिसने देने के लिए एक क्यूट से बच्चे को ड्रेसिंग रूम में बुलाया गया।
Mohammed Siraj को नन्हें फैन ने दिया खास अवॉर्ड
- दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले साल हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खिलाड़ियों को 'बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड देने की प्रथा चलाई थी।
- मुकाबले में उम्दा फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को यह खिताब दिया जाता है। हालांकि, विश्व कप 2023 के दौरान भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप यह मेडल दिया करते थे।
- लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस नियम में बदलाव हुआ है। दरअसल, 5 जून को आयरलैंड और भारत के बीच विश्व कप 2024 का आठवां मैच खेला गया, जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेहतरीन फील्डिंग की।
Guess what's back 😎
The fielding medal 🏅 for #TeamIndia's first match of #T20WorldCup includes an adorable fan moment 🤗
And the medal goes to...🥁
WATCH 🎥🔽 - By @RajalArora | #INDvIREhttps://t.co/TmByZCPBh5
— BCCI (@BCCI) June 6, 2024
Mohammed Siraj बने 'फील्डर ऑफ द मैच'
- मोहम्मद सिराज ने गैरेथ डेलानी को रन आउट कर आयरलैंड टीम को ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। इसलिए उन्हें 'बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड का दावेदार चुना गया।
- उनके अलावा ऋषभ पंत भी फील्डिंग में कमाल के रहें। उन्होंने दो कैच ली और एक रन आउट किया। लिहाजा, वह इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले दूसरे प्रतियोगी बने।
- हालांकि, जीत मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की हुई। क्योंकि टीम इंडिया के लिए गैरेथ डेलानी का विकेट काफी अहम था। ड्रेसिंग रूम में मौजूद एक छोटे फैन ने विजेता नियुक्त किया।
भारत ने जीता मैच
- मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके लिए सही रहा। गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर आयरिश टीम की पारी को 16 ओवर में ही समेट दिया.
- इस प्रर्दशन के चलते आयरलैंड 97 रन का टारगेट ही सेट कर पाई। हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट झटकी। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट निकाली।
- टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से सीजन की पहली जीत दर्ज की । रोहित शर्मा ने 52 रनों की तूफ़ानी पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत 36 रन पर नाबाद रहें।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां