रोहित-विराट का करियर खत्म, अगले T20 वर्ल्ड कप में ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपन, एक तो 30 गेंदों में शतक जड़ने का रखता है दम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा। जहां फैंस को उनसे बड़ी और शानदार पारी की उम्मीद थी, वहीं वह एक रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौट गए।

दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले टी20 वर्ल्ड कप से रोहित शर्मा और विराट कोहली का पत्ता कट सकता हैं। इन दोनों की जगह टीम के दो युवा खिलाड़ी आ सकते हैं। इनमें से एक बल्लेबाज के पास 30 गेंदों में शतक जड़ने की क्षमता है।

Virat Kohli का कटेगा टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता!

  • वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के 15 से ज्यादा मुकाबला खेले जा चुके हैं।
  • रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। लेकिन पहले मैच में खूंखार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा।
  • ऐसे में IND vs PAK मैच में उनसे शानदार पारी की उम्मीद है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए विश्व कप 2024 बेहद ही खास है।

ये दोनों खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

  • कयास लगाए जा रहा है कि ये उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। बढ़ती उम्र और टीम में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने को देखते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
  • अगर ऐसा होता है तो साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के दो धाकड़ युवा बल्लेबाज ओपनिंग के लिए आ सकते हैं।
  • हम जिन दो खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जयसवाल और रुतुराज गायकवाड़ हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ओपनर का दावेदार माना जा रहा है।

टीम इंडिया के बन सकते हैं दूसरे Virat Kohli-Rohit Sharma

  • गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड के पास टीम इंडिया के दूसरे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा बनने की क्षमता है। ये दोनों बल्लेबाज शीर्ष क्रम में भारत के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
  • ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 19 टी20 इंटरनेशनल मैच की 17 पारियों में उन्होंने एक शतक की मदद से 500 रन बनाए।
  • इसके अलावा यशस्वी जायसवाल 17 मुकाबले में वह 502 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला है। यदि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल टीम के ओपनर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team yashasvi jaiswal Ruturaj Gaikwad T20 World Cup 2024