बड़ी खबर: संन्यास लेने के 48 घंटे के अंदर टी 20 विश्व कप 2024 में हुई दिनेश कार्तिक की एंट्री, हुआ ऑफिशियल ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
बड़ी खबर: संन्यास लेने के 48 घंटे के अंदर टी 20 विश्व कप 2024 में हुई दिनेश कार्तिक की एंट्री, हुआ ऑफिशियल ऐलान

Dinesh Karthik: आईपीएल 2024 में आरसीबी को आरआर के खिलाफ एलिमिनेटर में मिली हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था. आरसीबी के खिलाड़ियों ने उन्हें ऑनर किया था. 2008 से आईपीएल खेल रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 2022 से लेकर 2024 तक आरसीबी के लिए आईपीएल खेला. कार्तिक के संन्यास के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वे अपने संन्यास पर आधिकारिक प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. लेकिन 48 घंटे बाद के अंदर ही दिनेश कार्तिक ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है.

टी 20 विश्व कप 2024 में हुई कार्तिक की एंट्री

  • दिनेश कार्तिक की टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में एंट्री हो गई है. आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया की विश्व कप स्कवॉड में तो दिनेश कार्तिक का नाम नहीं है तो फिर उनकी एंट्री कैसे.
  • दरअसल, टी 20 विश्व कप में दिनेश कार्तिक एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक कमेंटेटर के तौर पर दिखेंगे. आईसीसी ने विश्व कप 2024 के लिए कमेंट्री पैनल जारी कर दी है.
  • इस पैनल में 40 कमेंटेटर हैं. भारत से हर्षा भोगले, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर के साथ दिनेश कार्तिक का नाम भी कमेंट्री पैनल में शामिल है.

पिछला विश्व कप खेले थे Dinesh Karthik

  • भारतीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक ऐसे क्रिकेटर के रुप में चर्चित रहे हैं जिन्होंने अपने 20 साल के करियर में न जाने कितनी बार टीम से बाहर होने के बाद वापसी की है.
  • ऑस्ट्रेलिया में हुए टी 20 विश्व कप 2022 में दिनेश कार्तिक बतौर खिलाड़ी खेले थे. आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने लगभग 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और विश्व कप खेला था.
  • विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल में हार के बाद भारत का सफर खत्म हो गया था. इसके बाद कार्तिक टीम इंडिया में कभी वापसी नहीं कर सके.
  • बता दें कि भारत ने जब अपना पहला अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच खेला था तो उसमें दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. साथ दिनेश 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे.

ये भी पढ़ें- अंबाती रायुडू ने अब सोशल मीडिया पर RCB के लिए मजे, तो दीपक चाहर और पथिराना ने आग में डाला घी

दूसरी पारी की शुरुआत पहली पारी की समाप्ती से पहले शुरु

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने बतौर कमेंटेटर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले ही शुरु कर दी थी.
  • अमूमन क्रिकेटर संन्यास के बाद कमेंट्री के फिल्ड में आते हैं लेकिन कार्तिक इस मामले में अपने अनोखे शॉट्स की तरह अलग रहे. कार्तिक ने 2022 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023, विश्व टेस्ट चैंपियशिप 2023 आदि में कमेंट्री की है.
  • बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मार्क वॉ के साथ दिनेश कार्तिक की नोक झोंक काफी सुर्खियों में रही थी. दिनेश एक स्टाइलिश विकेटकीपर बल्लेबाज थे.
  • उनकी कमेंट्री भी ऐसी ही रही है. उम्मीद है कि वे विश्व कप (T20 World Cup 2024)  में फैंस को अपनी कमेंट्री से रोमांचित करेंगे.

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक के बाद अब शिखर धवन भी लेने वाले हैं संन्यास? खुद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, फैंस के बीच हलचल

Dinesh Karthik T20 World Cup 2024