Dinesh Karthik के बाद अब शिखर धवन भी लेने वाले हैं संन्यास? खुद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, फैंस के बीच हलचल
Dinesh Karthik के बाद अब शिखर धवन भी लेने वाले हैं संन्यास? खुद सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, फैंस के बीच हलचल

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)ने आईपीएल 2024 में अपने आईपीएल करियर का आखिरी मुकाबला एलिमिनेटर मैच के रूप में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था. दिनेश के लिए ये मुकाबला उनके करियर का आखिरी था.  संन्यास के बाद अब क्रिकेट जगत की कई हस्तियां उन्हें दूसरी यात्रा के लिए बधाई दे रही हैं. इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन का भी नाम शामिल हुआ. उन्होंने कार्तिक के बारे में इमोशनल पोस्ट साझा किया.

Shikhar Dhawan ने साझा किया इमोशनल पोस्ट

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के संन्यास के बाद शिखर ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा.
  • “भाई, हमारे अंडर-19 दिनों से लेकर अब तक, यह कड़ी मेहनत और उपलब्धियों से भरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है. आपका समर्पण सदैव प्रेरणादायक रहा है.
  • मुझे वह ऊर्जा और सकारात्मक ऊर्जा पसंद है जो आप लेकर आते हैं, जिससे लोग हमेशा मुस्कुराते हैं. जैसे ही आप रिटायर होंगे, मैं आपके भविष्य के लिए शुभकामनाओं के अलावा और कुछ नहीं चाहता. आपका अगला अध्याय आपके क्रिकेट करियर जितना ही सुनहरा हो.”

 20 साल का लंबा सफर

  • भारत के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 20 सालों तक क्रिकेट खेला.
  • इस दौरान कार्तिक ने कई बार टीम इंडिया में कमबैक किया. भारत के लिए उन्होंने आखिरी बार टी-20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद कार्तिक कभी टीम इंडिया में नज़र नहीं आए. हालांकि आईपीएल  में भी वे कई फ्रेंचाइजी के लिए अहम योगदान निभाया.
  • लेकिन उनका सफऱ आरसीबी के साथ खत्म हुआ. भारत के लिए कार्तिक ने 26 टेस्ट मैच में 1025 रन बनाए हैं, जबकि 94 वनडे मुकाबले में 1752 रन. इसके अलावा 60 टी-20 मैच में उन्होंने 686 रनों को अपने नाम किया है.

ऐसा रहा हालिया प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने कई मैच जीताऊ पारियां खेली. इस सीज़न कार्तिक ने टीम के लिए बतौर फीनिशर शानदार भूमिका में दिखे.
  • उन्होंने 15 मैच में 36.22 की औसत के साथ 326 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या नहीं होंगे उपकप्तान! रोहित-अगरकर ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम इंडिया की उपकप्तानी