T20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का धमाल, 22वीं रैंक की टीम को 58 पर समेटा, 125 रन से दर्ज की बड़ी जीत

Published - 04 Jun 2024, 04:44 AM

AFG vs UGA: T20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का धमाल, 22वीं रैंक की टीम को 58 पर समेटा, 125 रन से...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 का पांचवां मुकाबला अफगानिस्तान ने युगांडा (AFG vs UGA) से जीता। भारतीय समयानुसार यह मैच 4 जून को सुबह छह बजे से खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई अफ़गान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में युगांडा की पारी 58 रन पर ही सिमट गई। तेज गेंदबाज फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और टीम को मैच (AFG vs UGA) में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

AFG vs UGA: रहमानउल्लाह-इब्राहीम की जोड़ी ने मचाई तबाही

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान टीम को रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहीम जदरान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 154 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसको अलपेश रामजनी ने तोड़ा।
  • 14.3 ओवर में उन्होंने इब्राहीम जदरान को पवेलीयन वापिस भेजा, जिन्होंने 46 गेंदों में 70 रन की तूफ़ानी पारी खेली। अगले ओवर में रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 76 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।
  • इन दोनों के आउट हो जाने के बाद किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अच्छी और बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। नजीबउल्लाह ज़दरान, गुलबदीन नईब और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई क्रमशः 2 रन, 4 रन और 5 रन ही बना सके।
  • मोहम्मद नबी 14 रन और राशिद खान 2 रन पर नाबाद रहें। युगांडा (AFG vs UGA) के लिए कॉसमास क्येवूता और ब्रायन मसाबा ने दो-दो विकेट झटकी। अलपेश रामजनी ने एक विकेट निकाली।

AFG vs UGA: फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने खोला पंजा

  • अफगानिस्तान टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी धमाल मचाया।फजलहक फारूकी ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से युगांडा की पारी को 58 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पंजा खोलते हुए कुल पांच विकेट झटकी।
  • रौनक पटेल (4), रोजर मुकासा (0), रियाजत अली शाह (11), रॉबिंसन ओबुया (14) और ब्रायन मसाबा (0) का विकेट फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी के नाम रहा। सलामी बल्लेबाज साइमन सेसाज़ी 4 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
  • दिनेश नकरानी ने 6 रन, बिलाल हसन ने 8 रन और कॉसमास क्येवूता ने 2 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक़ और राशिद खान ने दो-दो विकेट निकाली। मुजीब उर रहमान ने एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

T20 World Cup 2024 Ibrahim Zadran AFG vs UGA fazalhaq farooqi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.