New Update
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 52वें मुकाबले में अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) का आमना-सामना हुआ।सेंट विसेन्ट के आर्नोस वेल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर राशिद खान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद टीम स्कोरबोर्ड पर पांच विकेट के नुकसान में 115 रन लगाने में कामयाब रही। जवाब में बांग्लादेश (AFG vs BAN) ने 105 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसके हाथ 8 रन से हार लगी।
AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बनाए 115 रन
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई अफगानिस्तान टीम (AFG vs BAN) को सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने शानदार शुरुआत दिलाई।
- उन्होंने 55 गेंदों में 43 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि, उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।
- इब्राहीम जदरान 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अजमतउल्लाह ओमरजाई 10 रन बनाने में सफल रहे । गुलबदीन नईब चार रन और मोहम्मद नबी एक रन ही जड़ सके।
- करीम जनत 7 रन और राशिद खान 19 रन पर नाबाद रहे। बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अफ़गान टीम 115 रन का स्कोर हासिल कर पाई।
- बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने तीन विकेट झटकी। मुस्ताफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट ली। तंज़िम हसन साकिब और शाकिब अल हसन के हाथ एक भी विकेट नहीं लगी।
ओवर में हुई कटौती
- जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश टीम ने 105 रन बनाए। हालांकि, इस बीच मैच को बारिश की वजह से कुछ देर के लिए रोका गया। मैच रुकने से पहले से पहले बांग्लादेश टीम 3.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 32 रन बना पाई थी।
- इससे पहले नवीन उल हक ने नजमुल शान्तो और शाकिब अल हसन को आउट कर बैक टू बैक दो विकेट झटकी। लेकिन वह हैट्रिक लेने से चूक गए। 1.3 ओवर में फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी की गेंद पर तंज़िद हसन बिना खाता खोले आउट हुए।
- इसके बाद जब बांग्लादेश टीम बल्लेबाजी के लिए वापिस आई तो बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी कर अफगानिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश की। 11वें ओवर में बैक टू बैक दो विकेट झटक राशिद खान ने अपनी टीम के मैच में वापसी करवाई।
- पांचवीं गेंद पर महमुदउल्लाह को पवेलीयन का रास्ता दिखाने के बाद उन्होंने रिशाद हुसैन का विकेट लिया। इसी के साथ बांग्लादेश टीम बैकफुट पर चलेगी।
AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने कटवाया सेमीफाइनल का टिकट
- लेकिन लिटन दास चट्टान की तरह अपनी टीम (AFG vs BAN) के लिए खड़े रहे और 54 जुझारू रन बनाए। तनजीद हसन, शाकिब अल हसन और रिशाद हुसैन खाता तक नहीं खोल पाए।
- सौम्य सरकार ने 10 रन और मोहम्मद तौहीद हृदोय ने 14 रन का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू पाया।
- अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने 4 विकेट झटकी। राशिद खान ने चार सफलताएं हासिल की। फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी और गुलबदीन नईब ने एक-एक विकेट निकाली।
- बार-बार बारिश के कारण बांग्लादेश (AFG vs BAN) की पारी 19 ओवर की कर दी गई और टीम को 114 रन का नया टारगेट मिला। लेकिन नजमुल शांतों की अगुवाई वाली टीम 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 8 रन से मैच जीतकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां