अभिषेक शर्मा और मयंक यादव की चमकी किस्मत अचानक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिला मौका, इन 2 खिलाड़ियों को करेंगें रिप्लेस

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Abhishek Sharma and Mayank Yadav may include team India for T20 World Cup 2024

Abhishek Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ग्रुप A में टेबल टॉप करते हुए सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. टीम इंडिया लीग का अपना आखिरी मुकाबला औपरचारिक तौर पर खेलने के लिए 15 जून को फ्लोरिडा में उतरेगी, जहां उसका सामना कनाडा से होना है. इसके बाद टीम इंडिया सुपर 8 के मुकाबले खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ की यात्रा करेगी.

लेकिन सुपर 8 से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला करते हुए 2 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और मयंक यादव (Mayank Yadav) को अचानक टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.

इन दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता

  • न्यूज़ 18 के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है और रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम से जुड़े शुभमन गिल और आवेश खान को रिलीज़ कर दिया गया है.
  • बता दें कि गिल और आवेश के अलावा रिंकू सिंह और खलील अहमद को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. हालांकि रिंकू और खलील टीम के साथ वेस्टइंडीज़ की यात्रा करेंगे. लेकिन गिल और आवेश को कनाडा के खिलाफ मुकाबले के बाद रिलीज़ कर दिया जाएगा.

Abhishek Sharma और Mayank Yadav को मिल सकता है मौका

  • माना जा रहा है कि आवेश खान और शुभमन गिल की जगह पर अभिषेक शर्मा और मयंक यादव को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज़ रवाना किया जा सकता है.
  • इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भौकाल काटा था. जहां एक तरफ अभिषेक अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से विरोधी गेंदबाज़ों के होश उड़ा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ मयंक अपनी तेज़ रफतार गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के परखच्चे उड़ा रहे थे.
  • उन्होंने आईपीएल 2024 सीज़न में सबसे तेज़ गति की गेंद फेंक रिकॉर्ड भी बनाया था. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जा सकता है.

ऐसा रहा था दोनों का प्रदर्शन

  • अभिषेक शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया और 16 मैच में 32.27 की औसत के साथ  484 रनों को अपने नाम किया.
  • इस दौरान उन्होंने 204.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. सीज़न में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे. वहीं मयंक यादव ने एलएसजी के लिए 4 मैच में 7 विकेट अपने नाम किया. लेकिन वे बीच सीज़न अनफिट हो गए. ऐसे में मयंक पूरा सीजन टीम के लिए अपनी सेवाएं नहीं दे सके.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए भारत को दिया धोखा, अब 10 साल बाद रोहित शर्मा के खिलाफ साजिश रच रहा है ये खिलाड़ी

team india abhishek sharma shubman gill avesh khan T20 World Cup 2024 Mayank Yadav