रोहित शर्मा के सामने T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 बड़े सवाल, पहले चरण से भारत हो जाएगा बाहर अगर रहा यही हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma के सामने T20 वर्ल्ड कप से पहले 3 बड़े सवाल, पहले चरण से भारत हो जाएगा बाहर अगर रहा यही हाल

Rohit Sharma: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई के पहले सप्ताह में होना है. टीम इंडिया स्कवॉड में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलेगी जिनका प्रदर्शन आईपील में अच्छा रहेगा. लेकिन इस आईपीएल ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ा दी है. उनके सामने तीन ऐसे सवाल आकर खड़े हो गए हैं जिसका जवाब अगर लीग में नहीं मिला तो विश्व कप के पहले चरण से ही भारतीय टीम बाहर हो सकती है. आईए जानते हैं वे कौन से तीन सवाल हैं जिसने रोहित की चिंता बढ़ा दी है.

Rohit Sharma का ओपनिंग साझेदार कौन होगा?

  • आईपीएल 2024 से पहले माना जा रहा था कि टी 20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल करेंगे.
  • इस योजना को आईपीएल 2024 ने झटका दिया है. आईपीएल में आरआर की तरफ से खेलने वाले यशस्वी सीजन के शुरुआती 6 मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वे 17 की साधारण औसत से सिर्फ 102 रन बना सके हैं.
  • उनकी खराब फॉर्म ने रोहित की चिंता बढ़ा दी है. इस प्रदर्शन के आधार पर यशस्वी को टी 20 विश्व कप में जगह शायद ही मिले.
  • वहीं दूसरे ओपनिंग विकल्प शुभमन गिल के बल्ले से रन निकल रहे हैं. वे 6 मैचों में 255 रन जरुर बना चुके हैं लेकिन पारी की शुरुआत में वे काफी धीमे दिख रहे हैं जो टी 20 में स्वीकार्य नहीं है.
  • जायसवाल की असफलता और गिल के स्ट्राइक रेट ने कप्तान की समस्या बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन की कप्तानी से नाखुश है प्रीति जिंटा, अब इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपना चाहती हैं टीम की कमान, बयान देकर किया हैरान

कौन होगा विकेटकीपर बल्लेबाज?

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की दूसरी बड़ी चिंता ये है कि विश्व कप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा. केएल राहुल, जितेश शर्मा फ्लॉप रहे हैं तो ईशान किशन ने सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक अर्धशतक लगाया है.
  • ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बल्ले से रन निकले हैं. पंत लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में सीधे उन्हें विश्व कप में ले जाया जाए या नहीं रोहित के लिए ये बड़ा सवाल है. सैमसन ने भी बल्लेबाजी अच्छी की है लेकिन शायद वे अब तक कप्तान का भरोसा नहीं जीत पाए हैं.
  • सैमसन और पंत के बीच दिनेश कार्तिक ने आकर विश्व कप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की रेस को रोचक बना दिया है और कप्तान शर्मा को इस दुविधा में डाल दिया है कि वे किसे और किस आधार पर मौका दें.
  • बता दें कि सैमसन ने 6 मैचों 155 की स्ट्राइक रेट से 264, पंत ने 6 मैच में 157 की स्ट्राइक रेट से 194 रन और दिनेश कार्तिक ने 6 मैचों में 190 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं.

कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार?

  • टी 20 विश्व कप में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा. य़े भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सिरदर्द बना हुआ है.
  • बुमराह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं वे 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं लेकिन बुमराह के संभावित जोड़ीदार माने जा रहे मोहम्मद सिराज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं.
  • वे 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ले सके हैं. उन्हें विश्व कप से फिलहाल बाहर माना जा रहा है. शमी इंजरी की वजह से पहले से ही टूर्नामेंट से बाहर हैं.
  • मयंक यादव के रुप में एक उम्मीद नजर आई थी लेकिन वे 2 मैच के बाद इंजर्ड हो गए हैं. ऐसी स्थिति में बुमराह के साथ दूसरा स्ट्राइक तेज गेंदबाज कौन होगा ये एक बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! रिप्लेस करने को तैयार है ये खूंखार ऑल राउंडर

team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024