New Update
टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को टीम सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलेगी. बांग्लादेश के साथ हुए प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम कमाल का नजर आई थी. ऐसे में अब उनका लक्ष्य पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना होगा. इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ने शादी रचा ली है. सोशल मीडिया पर इस प्लेयर की शादी की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है.
T20 World Cup 2024 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने की शादी
- आईपीएल 2024 का रोमांच खत्म हो चुका है. 27 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया.
- श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रोफी जीती. वहीं, अब कोलकाता के स्टार खिलाड़ी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से पहले वेंकटेश अय्यर ने शादी रचा ली है. वायरल हो रहे फोटो में वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.
- हालांकि, अभी तक वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अभी तक अपने आधिकारिक अकाउंट पर कोई भी तस्वीर साझा नहीं की है.
कौन है Venkatesh Iyer की पत्नी?
- गौरलतब है कि वेंकटेश अय्यर ने साल 2023 में श्रुति रगुनाथन के साथ सगाई कर ली थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपनी इंगेजमेंट की खबर फैन्स को दी थी.
- बता दें कि वेंकटेश अय्यर की पत्नी श्रुति रगुनाथन ने पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसे बीकॉम किया है. इसके बाद उन्होंने NIFT इंडिया से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की.
- हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं मौजूद है कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई. खबर है कि श्रुति रगुनाथन बेंगलुरु में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में जॉब कर रही है.
कोलकाता को चैम्पियन बनाने में रहा था अहम योगदान
- 26 मई को चेन्नई के एम चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ.
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पैट कमिंस की टीम 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में ही 114 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और 8 विकेट से खिताबी जीत हासिल की.
- इस दौरान वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से चार चौको और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां