PPS vs SBS Dream11 Prediction in Hindi, Match 29, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team
PPS vs SBS टीम के बीच टूर्नामेंट का 29वा मैच खेला जाएगा। इस आर्टिकल में PPS vs SBS प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team और फेंटेसी टिप्स बताए गए हैं।
PPS टीम का पिछला मैच रद्द रहा है इस मैच से पहले PPS टीम टूर्नामेंट में लगातार 4 मैच हार चुकी है हालांकि 4 मैच जीतने की वजह से वह 9 अंकों के साथ अभी भी तीसरे स्थान पर है। अकील कूपर,जेसी बूटन PPS के तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ SBS टीम भी MIS टीम के खिलाफ पिछला मैच 3 रन से हारी है और वह चौथे स्थान पर है। लेंडल सिमंस,कदीम एलेने SBS टीम के टॉप परफॉर्मर है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें SBS टीम ने सभी मैच जीते हैं।
PPS vs SBS Dream11 Bago T10 Blast ड्रीम11 टॉप पिक्स: