Hardik Pandya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट को लेकर अपनी-अपनी योजना तैयार कर ली है. सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी होगी. इससे पहले हलचल देखने को मिल रही है.
आईपीएल में 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस की टीम के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. नीता अबानी कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ- साथ इस धाकड़ बल्लेबाज को रिटेन करने में रूची दिखा रही है. आइए जानके हैं कौन है बल्लेबाज?
Hardik Pandya के अलावा इस बल्लेबाज को रिटेन करेगी मुंबई
मुंबई इंडियंस के फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि नीता अंबानी किन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. इस लिस्ट में किन प्लेयर्स का नाम शामिल किया जाएगा? रिटेन करने के बाद मुंबई इंडियंस के पास कितने पैसे बचेगे? लेकिन, नीता अंबानी के लिए एक पेज फंस सकता है.
क्योंकि, पिछले साल हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया. जिसके बाद खबरे थे कि रोहित शर्मा IPL 2025 में फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं. लेकिन, इस बीच हिटमैन के समर्थकों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही हैं कि मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी हर हाल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिटेन करना चाहेंगी.
नीता अंबानी 14 करोड़ में रोहित शर्मा को करना चाहेंगी रिटेन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर मीडिया में तरह-तरह कि खबरे चल रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो हिटमैन 18वें सीजन में फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है. रोहित और फ्रेंचाइजी ने इस पर अपनी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस की पूरी कोशिश रहेगी कि रोहित को 14 करोड़ देकर रिटेन किया जाए. क्योंकि, मुंबई को इतने पैसों में धाकड़ बललेबाज नहीं मिल पाएगा. अगर, रोहित ऑक्शन में उतरते हैं तो उन्हें इससे कई गुना ज्यादा पैसा मिल सकते हैं.
क्या कहता है रिटेंशन नियम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL 2025 से पहले रिटेंशन नियम जारी कर दिए हैं. फ्रेंचाइंजी ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. जिसके लिए रकम निर्धारित की गई हैं. बता दें कि नए नियमों के मुताबिक किसी भी फ्रेंचाइजी को पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ रुपये, दूसरे के लिए 14 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 11 करोड़ रुपये, जबकि चौथे और पांचवें खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. ऐसे मुंबई के पास 120 करोंड़ का पर्स होगा. जिसमें से उन्हें 61 करोंड़ रूपये खर्च करने होंगे.