ENG vs IRE Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – One-off Test

author-image
Ashish Khudania
New Update
ENG vs IRE Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

ENG vs IRE Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –  One-off Test

ENG vs IRE  One-off Test मैच डिटेल्स:

ENG vs NZ 1st lords test weather Report

ENG vs IRE के बीच खेले जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच मैच 1 जून से को Lord's Cricket Ground, London में खेला जाएगा। यह मैच 03:30 PM पर शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

ENG vs IRE  One-off Test  मैच प्रीव्यू:

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाला यह एकमात्र टेस्ट मैच Lord's Cricket Ground, London मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड टीम ने एशेज श्रंखला के दृष्टिकोण से  इस मैच के लिए एक मजबूत टीम का गठन किया है। हालांकि टीम के प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने की वजह से युवा गेंदबाजों को टीम में जगह दी गई है।

दूसरी ओर आयरलैंड टीम भी इस मैच में आगामी विश्वकप के क्वालीफायर  मैचों  की तैयारी को ध्यान में रखते हुए अपने सभी प्रमुख  खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 1 टेस्ट मैच खेला गया है जिसमें इंग्लैंड टीम ने आयरलैंड टीम को हराया है वह इस मैच में भी अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी। 

मौसम रिपोर्ट:

आज के मैच में हल्की बारिश की संभावना है। तापमान 15 से 18 डिग्री के बीच में रहेगा।

पिच रिपोर्ट:

यह एक संतुलित पिच है। इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है इसलिए इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही निर्णय रहेगा। पिछले 5 टेस्ट मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 160 में से 142 विकेट लिए हैं 

पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड:

यह एक संतुलित पिच है और जिस पर औसत स्कोर 234 के आसपास रहता है।

पहले गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड;

पिछले कुछ मुकाबलों के अनुसार इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक सही निर्णय रहता है पहले गेंदबाजी करते हुए यहां पर सिर्फ 60% मुकाबले ही जीते गए हैं 

संभावित एकादश ENG:

बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टोंग (wk), जैक लीच

संभावित एकादश IRE:

जेम्स मैककोलम, पीटर मूर, एंडी बालबर्नी (c), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लॉरकन टकर (wk), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, क्रेग यंग

ENG vs IRE  One-off Test  ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

James Anderson-lords

बेन स्टोक्स; टेस्ट फॉर्मेट में यह दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। ये 91 मैचों में 194 विकेट ले चुके हैं और 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस मैच में भी ड्रीम टीम में बतौर कप्तान एक बेहतरीन विकल्प रहेंगे। 

जो रूट; यह काफी उच्च कोटि के बल्लेबाज हैं टेस्ट फॉर्मेट में 129 मैचों में लगभग 11000 रन बना चुके हैं। इस मैच में भी यह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

हैरी ब्रूक; इन्होंने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में 6 ही मुकाबले खेले हैं जिसमें 80 की औसत से 829 रन बनाए हैं। यह काफी तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। इस मैच में भी आयरलैंड के गेंदबाजों के समक्ष अच्छी चुनौती पेश कर सकते हैं। 

हैरी टेक्टर; IRE टीम के तरफ से सबसे प्रमुख खिलाड़ी रहने वाले हैं। इन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 47 की औसत से 285 रन बनाए हैं। यह स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं इस मैच में भी इन्हें ड्रीम टीम में शामिल करना सही निर्णय रहेगा। 

मार्क अडायर;आयरलैंड टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद भी प्राप्त होती है इसलिए इन्हें भी ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है। 

ENG vs IRE  One-off Test  कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:जो रूट,बेन स्टोक्स,क्रिस वोक्स 

उपकप्तान:जॉनी बेयरस्टो,हैरी ब्रूक,मार्क वुड

ड्रीम 11 टीम 1:

publive-image

विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो

बल्लेबाज;जो रूट,हैरी टेक्टर, हैरी ब्रूक

आल राउंडर: कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन,बेन स्टोक्स,क्रिस वोक्स 

गेंदबाज; मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड 

ड्रीम 11 टीम 2:

publive-image

विकेटकीपर: बेन डकेट

बल्लेबाज;जो रूट,ज़क क्रॉली हैरी ब्रूक

आल राउंडर: कर्टिस कैम्फर,एंडी मैकब्राइन,बेन स्टोक्स,क्रिस वोक्स 

गेंदबाज; मैथ्यू पॉट्स, मार्क वुड,मार्क अडायर 

ENG vs IRE  One-off Test विशेषज्ञ सलाह:

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है आयरलैंड टीम के ऑल आउट होने की संभावना ज्यादा है ऐसे में इंग्लैंड टीम के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना सही निर्णय रहेगा।

ENG vs IRE  One-off Test संभावित विजेता:

ENG के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह इस मैच में ज्यादा संतुलित और मजबूत टीम नजर आ रही है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE 

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams RankingsCricket News and Updates | Cricket Liv

DREAM11 FANTASY DREAM11 FANTASY TEAM DREAM11 PREDICTION ENG vs IRE