AUS vs IND Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ICC World Test Championship, 2023

author-image
Ashish Khudania
New Update
IND vs AUS WTC Final 2023 Preview

AUS vs IND Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –  ICC World Test Championship, 2023

AUS vs IND WTC Final, 2023 मैच डिटेल्स:

publive-image

AUS vs IND के बीच WTC, 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से The Oval, London में खेला जाएगा। यह मैच 03:00 PM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

AUS vs IND WTC Final, 2023 मैच प्रीव्यू:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2021-23 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला The Oval, London में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 में से 11 मुकाबले जीते हैं और वह अंकतालिका में प्रथम स्थान पर रही है, वहीं भारतीय टीम का सफर इस टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव से भरा रहा है।

भारतीय टीम ने अपनी पिछली श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराया है तथा न्यूजीलैंड टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को हराया जिसके चलते भारतीय टीम इस फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में खेल रही है पिछली बार भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वह इस बार हर हाल में खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।

भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है तथा ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने की वजह से इशान किशन को टीम में जगह दी गई है वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम में भी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल हो जाने की वजह से उनके स्थान पर  स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है दोनों टीमों के बीच अभी तक 12 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम में 6 मुकाबले जीते हैं। 

मौसम रिपोर्ट:

आसमान हल्के बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल नजर आई है पिछले 5 टेस्ट मुकाबलों में इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने 152 में से 149 विकेट लिए हैं जो यह दर्शाता है कि यह पिच तेज गेंदबाजों के प्रतिकूल है।  

पहली पारी का स्कोर: 343

दूसरी पारी का स्कोर: 304

तीसरी पारी का स्कोर: 228

चौथी पारी का स्कोर: 156

संभावित एकादश IND:

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (wk), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

संभावित एकादश AUS:

उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।

AUS vs IND WTC Final, 2023 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

उस्मान ख्वाजा; WTC 2023 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने 28 पारियों में 1608 रन बनाए इस दौरान इन्होंने 6 शतक लगाए हैं तथा 7 अर्धशतक लगाए हैं। इस फाइनल मुकाबले में टीम को इनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है। 

विराट कोहली; भारतीय टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। WTC 2023  टूर्नामेंट में 28 पारियों में 869 रन बनाया है हाल ही में खत्म हुए IPL टूर्नामेंट में भी यह काफी अच्छी लय में नजर आए हैं इस मैच में भी यह बड़ा इसको कर सकते हैं। 

मार्नस लेबुस्चगने; ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए WTC 2023 टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने 59 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 33 पारियों में 1509 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है।

मोहम्मद शमी; यह काफी अनुभवी तेज गेंदबाज है ।WTC 2023  टूर्नामेंट में 23 पारियों में 41 विकेट ले चुके हैं। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल प्राप्त होता है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों के समक्ष चुनौती पेश कर सकते हैं। 

रवींद्र जडेजा; ये काफी बेहतरीन ऑलराउंडर है। हाल ही में ICC ऑल राउंड रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। अपने टेस्ट कैरियर में 264 विकेट ले चुके हैं और 2658 रन बनाएं है। इस मैच में भी टीम टीम में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

कैमरन ग्रीन; इन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए WTC 2023 टूर्नामेंट में 21 पारियों में 705 रन बनाए हैं और 23 विकेट लिए हैं इस मैच में भी यह ड्रीम टीम में एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। 

AUS vs IND WTC Final, 2023 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने,विराट कोहली

उपकप्तान:रवींद्र जडेजा, कैमरन ग्रीन,स्टीवन स्मिथ

AUS vs IND WTC Final, 2023 ड्रीम 11 टीम 1:

AUS vs IND

विकेटकीपर; इशान किशन

बल्लेबाज; उस्मान ख्वाजा,स्टीवन स्मिथ, मार्नस लेबुस्चगने,विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे

आल राउंडर; रवींद्र जडेजा, कैमरन ग्रीन

गेंदबाज;मोहम्मद शमी,मिशेल स्टार्क,पैट कमिंस 

AUS vs IND WTC Final, 2023 ड्रीम 11 टीम 2:

AUS vs IND

विकेटकीपर; इशान किशन

बल्लेबाज; उस्मान ख्वाजा,स्टीवन स्मिथ, मार्नस लेबुस्चगने,विराट कोहली, शुभमन गिल

आल राउंडर; रवींद्र जडेजा

गेंदबाज;मोहम्मद शमी,मिशेल स्टार्क,पैट कमिंस,मोहम्मद सिराज

AUS vs IND WTC Final, 2023 विशेषज्ञ सलाह:

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है ऐसे में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना एक सही निर्णय साबित हो सकता है। चेतेश्वर पुजारा,पैट कमिंस ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

AUS vs IND WTC Final, 2023 संभावित विजेता:

IND के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। टीम इंडिया में श्रीलंका की तुलना में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE 

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams RankingsCricket News and Updates | Cricket Liv

DREAM11 FANTASY DREAM11 FANTASY TEAM DREAM11 PREDICTION