Gujarat Titans के गेंदबाज का जलवा, मिनी IPL 2024 के फाइनल में किया फायर, इतने विकेट लेकर फ्रेंचाइजी को बनाया चैंपियन

Published - 07 Oct 2024, 12:19 PM

Gujarat Titans
Gujarat Titans के गेंदबाज का जलवा, मिनी IPL 2024 के फाइनल में किया फायर, इतने विकेट लेकर फ्रेंचाइजी को बनाया चैंपियन

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कमान कमान शुभमन गिल के हाथों में है. उनकी कप्तानी में साल 2024 टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. गुजरात ने 14 मैच खेले. जिसमें 5 जीत और 7 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अंक तालिका में टीम 10 अंकों के साथ 8वें पायदान पर रही. लेकिन, IPL 2025 से गुजरात टाइटंस का एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है. जिसने 27 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. आइए जानते हैं उस 19 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में...

Gujarat Titans के गेंदबाज ने फाइनल में लूट लिया मेला

Gujarat Titans and Noor Ahmad

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का फाइनल मैच रविवार (6 अक्टूबर) सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से मेला लूट लिया.

हम यहां बात कर रहे हैं लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद की. जिन्होंनमे अपनी फिरकी जा जादू दिखाते हुए विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया. नूर ने सीपीएल के फाइनल मैच में बिना प्रेशर लिए 4 ओवर्स में सिर्फ 19 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.

नूर अहमद ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

Noor Ahamad

आईपीएल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) में खेले वाले नूर अहमद CPL 2024 अपनी चमक बिखेरे में सफल रहे. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने फाइनल ही नहीं हर मैच में अपना बेस्ट दिया.

जिसकी वजह से सेंट लूसिया (Saint Lucia Kings) फाइनल का सफर तय करने मे सफल रही. बता दें कि 19 वर्षीय नूर अहमद ने 12 मैचों में 27 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

CPL 2024 के फाइनल का का लेखा जोखा

CPL 2024 Final

सेंट लुसिया के कप्तान फाफ डुलेसिस ने टॉस जीतकर इमरान ताहिर की टीम गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गुयाना ने निर्धारिक 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी.

जिसे चेज करने में फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी को कोई परेशानी नहीं हुई और सेंट लुसिया ने फाइनल मैच को 18.1 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसनी से हासिल कर लिया CPL2024 का खिताब अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़े: VIDEO: टीम इंडिया के पास नहीं है Hardik Pandya के टक्कर का कोई ऑल-राउंडर, ये 3 शॉट देख आप भी ठोकेंगे सलाम

Tagged:

IPL 2025 CPL 2024 Gujarat Titans Noor Ahmad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.