Hardik Pandya का नो लुक शॉट हुआ वायरल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक शॉट्स सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है जो उन्होने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के विरूद्ध खेला, दरअसल, टीम इंडिया की पारी के 12वें ओवर में तस्कीन अहमद बॉलिंग के लिए आए. उनके सामने हार्दिक पांड्या बैटिंग के लिए आए. तस्कीन ने पांड्या को कमर से ऊपर गेंद की. पांड्या ने बल्ले का हलका सा मुंह दिखाया और गेंद कीपर के ऊपर से बांउड्री की दिशा में चली गई. पांड्या के इस अद्भुत शॉट को नो लुक शॉट का कहा जा रहा है.
Attitude 🔥🔥#HardikPandya pic.twitter.com/WqM3YiK2zk
— Pawan Chaudhary (@impawankc) October 7, 2024
एक्स्ट्रा डीप कवर के ऊपर से लगाया अविश्वसनीय Sixer
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल के शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी उनसे पीछे नहीं है. हार्दिक ने 10वें ओवर में स्पिनर गेंदबाज राशिद हुसैन के ओवर में बेहतरीन छक्का लगाया. जिससे आप चमत्कारी छक्का भी कह सतकते हैं. बता दें कि शॉर्ट साइड पर ऑफ साइड पर हार्दिक पंड्या ने खड़े होकर डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से क्रीज से शॉट मारा. इस तरह का शॉट स्पिनर के खिलाफ खेलना आसान नहबं होता है.
Unreal shot for SIX by Hardik Panyda! Only he could hit the spinner off the backfoot. Crazy scenes 🇮🇳🔥🔥#INDvBAN #tapmad #DontStopStreaming pic.twitter.com/79EJRddv6F
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 6, 2024
बल्ला हाथ से छूटा, लेकिन गेंद गई बॉउंड्री लाइन के बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हर बॉल को अटैक करने के लिए देख रहे थे. मानों वह बुलेट ट्रेन पर सवार हो. पांड्या हर बॉल को जोर से हिट कर रह थे. इस बात का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि 12वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ चौका मारा. इस दौरान उनके हाथ से बल्ला छूट गया और थर्ड अंपायर के पास जा गिरा. लेकिन, उन्होंने गेंद को इतनी जोर से हिट किया. बॉल बउंड्री के पास जा गिरी.