दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम समाचार (Delhi Capitals Women Cricket Team News)
बैंगलोर टीम टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच हार चुकी है। वही दूसरी तरफ दिल्ली ने मुंबई को हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज की है और वह पहले स्थान पर है।
DEL-W vs MUM-W टीम के बीच आज एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। MUM-W टीम लगातार 3 मैच जीतकर पहले स्थान पर है वही DEL-W टीम ने भी 3 मैच जीते हैं वह दूसरे स्थान पर है।
DEL-W टीम पिछला मैच UP-W टीम से 33 रन से हारी है। दूसरी तरफ GJ-W टीम ने अपने पिछले मैच में MUM-W टीम को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की है।
UP-W टीम GJ-W के खिलाफ अपना पहला मैच 6 विकेट से हारी है। दूसरी तरफ DEL-W टीम भी पहला मैच जीतने के बाद अपना दूसरा मैच BLR-W के खिलाफ 8 विकेट से हारी है।
Shafali Verma: शनिवार को महिला प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस महिला टीम का दिल्ली कैपिटल्स से सामना हुआ। वडोदरा के कोताम्बी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भ...
मुंबई और दिल्ली के बीच आज वूमेन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का दूसरा मैच BCA Stadium, Vadodara में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।