Punjab Kings: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन दोनों सीरीज के लिए श्रीलंका ने हाल ही में अपनी टीम का ऐलान किया है. वनडे टीम की कमान कुसल मेंडिस और टी20 टीम की कमान वानिंदु हसरंगा को दी गई है.
श्रीलंका के बाद जिम्बाब्वे ने भी वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरान खास बात यह है कि जिम्बाब्वे टी20 टीम की कमान पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के खिलाड़ी के कंधों पर सौंपी गई है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम और किस खिलाड़ी को बनाया गया है कप्तान.
Punjab Kings के खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच छह मैचों की यह सफेद गेंद की सीरीज 6 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए जिम्बाब्वे ने श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दो टीमों की घोषणा कर दी है. चोट के कारण दिसंबर में आयरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से चूकने के बाद क्रेग एर्विन एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करने के लिए लौट आए हैं, जबकि सिकंदर रजा टी20ई टीम की कप्तानी करेंगे. मालूम हो कि सिकंदर रजा आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings)के लिए खेलते हैं.
वनडे टीम में कई खिलाड़ियों को मौका मिला
लगातार शानदार घरेलू प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे ने पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के खिलाड़ी और जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा और अन्य खिलाड़ियों के अलावा अनकैप्ड ऑफ स्पिनर तापीवा मुफुदजा को वनडे टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज फ़राज़ अकरम जो पहले ही अपना टी20ई डेब्यू कर चुके हैं. उन्हें वनडे टीम में बुलाया गया है. ताकुद्ज़वानाशे कैतानो, तिनशे कामुनहुकामवे, मिल्टन शुम्बा और टोनी मुनयोंगा जो आयरलैंड श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा थे. उन्हें वनडे के लिए श्रीलंका जाने की इजाजत भी मिल गई है.
श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे सीरीज कार्यक्रम
यह दौरा 6, 8 और 11 जनवरी को तीन वनडे मैचों के साथ शुरू होगा, इसके बाद 14 से 18 जनवरी तक कई टी20 मैच होंगे. सभी खेल कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की वनडे टीम
एकदिवसीय टीम: क्रेग इरविन (कप्तान), फ़राज़ अक्रान, रयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गैंबी, ल्यूक जोंगवे, ताकुद्ज़वानाशे कैटानो, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, तापीवा मुफुद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा .
श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की टी20 टीम
टी20 टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, जॉयलॉर्ड गैंबी, ल्यूक जोंगवे, तिनशे कामुनहुकामवे, क्लाइव मडांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, आइंस्ले एनडलोवु, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुंबा .
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को मिला पहला मौका