ZIM vs USA: विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं. जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. 26 जून को ज़िम्बाब्वे बनाम यूएसए (ZIM vs USA) के बीच मैच खेला गया. जिसमें यूएसए की ओर से खेलते हुए भारतीय मूल के गेंदबाज़ जसदीप सिंह ने धमाकेदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने इस मैच में पहला विकेट लेने के बाद बेहतरीन अंदाज़ में जश्न मनाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्रिकेट के गलियारों में उनका सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बना हुआ है.
जसदीप सिंह ने अनोखे अंदाज़ में मनाया जश्न
दरअसल इस मैच में यूएसए (ZIM vs USA) की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जसदीप सिंह ने इस मैच में अपना पहला शिकार ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज़ मासूम कैया को बनाया. जिसके बाद उन्होंने बेहतरीन अंदाज़ में जश्न मनाया. अब उनका ये वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक हैंडल से साझा किया है जिसमें वह भारतीय मूल के इस गेंदबाज़ ने हाथों को घुमाकर अलग अंदाज़ में जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि मासूम कैया को उन्होंने 32 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.
फैंस पसंद कर रहे हैं वीडियो
दरअसल क्वालीफायर मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की टीम शानदार खेल दिखा रही है. ऐसे में यूएसए के तेज़ गेंदबाज़ जसदीप सिंह ने सलामी जोड़ी को तोड़ने का काम किया था. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान सलामी बल्लेबाज़ मासूम कैया को शॉट खेलने का लालच दिया और वह फाइन लेग की दिशा में कैच आउट हो गए. जिसके बाद अमेरिकी तेज़ गेंदबाज़ जसदीप सिंह ने अपना दाएं हाथ को तेज़ी के साथ कई बार घुमाकर भरतीय अंदाज में जश्न मानाया. अब उनका सेलिब्रेशन वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने जसदीप सिंह काफी महेंगे साबित हुए हैं। इस मुकाबले में उन्होनें 10 ओवर में 97 रन लुटाएं। ओर इसे में गेंदबाज द्वारा भरतीय अंदाज में जश्न मनाने से भरतीय फैंस काफी नाराज हैं.
कैसा रहा है जसदीप सिंह का इंटरनेशनल करियर
भारतीय मूल के तेज़ गेंदबाज़ जसदीप सिंह का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था. 30 साल के इस गेंदबाज़ ने यूएसए की ओर से अब तक 23 वनडे मुकाबले में 24 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 33.50 की औसत और 4.87 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ 804 रन खर्च किए हैं. हालांकि टी-20 क्रिकेट में उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है. उन्होंने 2 टी-20 मैच में 10.17 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स