ZIM vs PAK: पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ के बीच 6 वनडे मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी और छठा मुकाबला हरारे में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिम्बाव्बे ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए. जिसके जवाब मे मेहमान टीम पाकिस्तान 353 रन पर ही समेट गई. जिसकी वजह से ज़िम्बाब्वे ने यह मुकाबला 32 रनों से जीतकर सीरीज पर 4-2 से कब्जा जमा लिया.
ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 32 रन से दी शिकस्त
पाकिस्तान की टीम 385 रनों का पीछा करते हुए बुरी तरह बिखर गई. ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने पाक बल्लेबाजों ने सिरेंडर कर दिया. पारी की शुरूआत करने आए . इमरान बट्ट 6रन बनाकर आउट हो गए. जबकि उनके जोड़ीदार ने हसीबुल्लाह खान 35 रन बनाए.
वहीं मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन उन्होंने भी कप्तान कामरान गुलाम का भरोसा तोड़ दिया.ओमेयर यूसुफ 4 रन पर चलते बने. जबकि उनके अलावा रोहेल नजीर 87 और कप्तान कामरान गुलाम 57 रन बनाए.
हालांकि मुबासिरे सेचुरी जड़कर टीम की जीत की उम्मीदों बनाए रखा लेकिन 115 रन पर आउट होने के बाद पाकिस्तान ने जीत की उम्मीद छोड़ दी क्योंकि दूसरी तरफ से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. जिसकी वजह से अंत में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इनोसेंट काइया और क्रेग एर्विन ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के
पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 6 मैचों की अनऑफिशियली (ZIM vs PAK) वनडे सीरीज में जिम्बाव्बे सिलेक्ट (Zimbabwe Select) का दबदबा देखने को मिला है. जबकि पाकिस्तान शाहीनस (Pakistan Shaheens) कमजोर नजर आई है. हरारे में खेले में खेले गए इस सीरीज के छठे मुकाबले में जिम्बाव्बे को अच्छी शुरूआत नहीं मिली.
क्योंकि जॉयलॉर्ड गम्बी बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इनोसेंट काइया और क्रेग एर्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इनोसेंट काइया अपना 8 रनों से शतक बनाने से चूक गए वह 92 रन पर मोहम्मद अली का शिकार हो गए.
जबकि जॉयलॉर्ड ने नाबाद रहते हुए 195 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान इनकी पारी में 22 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. यह दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के गेंदबाजों पर भारी पड़े. इनके अलावा किसी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. हालांकि रयान बर्ल ने 30 रनों का अहम योगदान दिया.
यह भी पढ़े; फाइनल में धोनी अपनाएंगे ट्रॉफी जीतने का ‘नुस्खा’, इन 11 खिलाड़ियों के दम पर गुजरात का करेंगे काम-तमाम