पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे (ZIM vs PAK) के खिलाफ के बीच 6 वनडे मैच की सीरीज़ खेली गई. इस सीरीज का आखिरी और छठा मुकाबला शनिवार को हरारे में खेला गया. जिसमें पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मिली जीत के बाद ज़िम्बाब्वे सीरीज पर 4-2 से कब्जा जमा लिया. यह बात फैंस को हजम नहीं हो रही कि पाकिस्तान जैसी मजबूत अपने से कमजोर टीम से कैसे हार सकती है. पाकिस्तान के हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान की टीम को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ZIM vs PAK: जिम्बाव्बे ने पाकिस्तान को 4-2 से रौंदा
पाकिस्तान की ए टीम जिम्बाब्वे (ZIM vs PAK) दौरे पर थी और इस दौरान उसने 2 मैचो का टेस्ट सीरीज और 6 मैचो का वनडे सीरीज खेली गई. टेस्ट सीरीज में तो पाकिस्तान की ए टीम ने 2-0 से जिम्बाब्वे हरा दिया लेकिन वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने पाकिस्तान को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा.
इस सीरीज में पाक टीम के खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में पूरी तरह से लेग कर गए. जिसकी वजह से फैंस पाकिस्तान की हार पर बुरी तरह से भड़क गए, एक यूजर ने ट्रोल करते हुे लिखा कि 'और भाई हमारे गेंदबाज तो 150 की रफ्तार से फेंकते हैं. फेल टैलेंट''. वहीं दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, दो साल पहले जिम्बाव्बे ने पाकिस्तान की टीम को इनटरनेशनल सीरीज में धूल चटाई थी.
सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई खिल्ली
Or bhai hmare bowlers to 150 fekte he😂😂 Peesl talent 🤣 #pakvszim #zimvspak https://t.co/8mzLNv5MaI
— Tarun Kaushik (@TarunKaushik396) May 27, 2023
Zimbabwe ne world class 150+ PSL ke bowlers ki gaaaaaand hii maarli mc😂😂😂😂👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻 #ZimVsPak pic.twitter.com/OVv1NeqKtv
— Abhishek (@Abhishek701706) May 27, 2023
Zimbabwe 🔥
The Real Ashes #ZIMvsPAK#Cricket #CricketTwitter #IPLFinals #IPL2O23 pic.twitter.com/zasuxUHRDM— RJ_Tweets (@TheRjProdu4691) May 26, 2023
Pak main team loss 3 international Match vs zim z team in last 2 year
— Aslam (@EG121423) May 28, 2023
List A match ho ya International- Pakistani kabhi apni aadat nahi chhod sakte
— Har Har Mahadev (@betweendlines12) May 28, 2023
They are carrying their legacy 😂😆😂😆
— NIHAR (@NIHAR17284962) May 27, 2023
यह भी पढ़ें: बुरी खबर: मूसलाधार बारिश से लबालब भरा अहमदाबाद स्टेडियम, रद्द हुआ आज का फाइनल मुकाबला, सामने आई बड़ी अपडेट