New Update
जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया (ZIM vs IND) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ ही दिनों में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा। इस दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने बिल्कुल ही नई टीम का चयन किया है। टीम की कमान जहां शुभमन गिल को सौंपी गई है, वहीं तीन खिलाड़ियों को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। इस बीच सिलेक्टर्स ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे दिया है जो जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के खिलाफ भारत की नाक कटवा सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह खिलाड़ी अक्सर फ्लॉप हुआ है।
ZIM vs IND सीरीज में भारत की नाक कटवाएगा ये खिलाड़ी!
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा।
- इसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा टीम चुनी है। हालांकि, इसमें उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे दिया है जो उनकी गलती साबित हो सकते हैं। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज आवेश खान हैं।
- वह ZIM vs IND सीरीज में भारतीय टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। वैसे तो आवेश खान एक प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज हैं, जिनमें गति और विकेट लेने की क्षमता है।
साबित हो सकते हैं भारतीय चयनकर्ताओं की गलती
- लेकिन जब भी बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आती है तो इस स्तर पर आवेश खान अक्सर फ्लॉप होते नजर आते हैं। उन्होंने भारत के लिए 20 टी20 और आठ एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं।
- इस दौरान वह क्रमशः नौ विकेट और 19 विकेट ही झटक पाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में आवेश खान का इकॉनमी रेट लगभग दस का है। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी टीम में एंट्री हुई थी।
- फरवरी 2022 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला, जिसमे वह कुछ खास नहीं रहे। इसके बावजूद सिलेक्टर्स ने उनका समर्थन किया और एशिया कप 2022 के लिए चुनकर बड़ा फैसला लिया।
टी20 में खराब रहा है इकॉनमी रेट
- हालांकि, जब उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला तो वह बुरी तरह फ्लॉप हुए और अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहें। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने भी उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
- आवेश खान के इस परफ़ोर्मेंस को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के खिलाफ टीम इंडिया की लुटिया डूबा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां