जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम के साथ प्लेइंग-XI का भी ऐलान, मिली नई सलामी जोड़ी, तो डेब्यू करेंगे ये 4 खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ZIM vs IND: जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम के साथ प्लेइंग-XI का भी ऐलान, मिली नई सलामी जोड़ी, तो डेब्यू करेंगे ये 4 खिलाड़ी

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया (ZIM vs IND) की घोषणा हो गई है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सोमवार की शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टीम का ऐलान किया है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कुल 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।भारतीय चयनकर्ताओं ने ZIM vs IND सीरीज के लिए बिल्कुल ही नई चुनी है। इसमें किसी भी सीनियर प्लेयर को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में टीम का नेतृत्व युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करेंगे। रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 24 वर्षीय खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा।

इतना ही नहीं चार खिलाड़ियों को ZIM vs IND में डेब्यू करने का सुनहरा मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो 4 खिलाड़ी जो जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले हैं....

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करेंगे ये 4 खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा

  • आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी तबाही मचाने वाले युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे (ZIM vs IND) के चुना गया है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था।
  • अभिषेक शर्मा ने टीम के ओपनर की भूमिका निभाई थी, जिसमें वह कमाल के नजर आए थे। 16 मैच की 16 पारियों में उनके बल्ले से 484 रन निकले। इसी के साथ वह टीम सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।
  • हालांकि, इसके बाद भी अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं रुका और पंजाब शेर ए टी20 कप में भी तूफ़ानी बल्लेबाजी कर भारतीय चयनकर्ताओं का दिल जीता।

नीतीश कुमार रेड्डी

  • नीतीश कुमार रेड्डी आईपीएल 2024 के उन युवा खिलाड़ियों में से एक थे जो पूरे सीजन सुर्खियों में बने रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फिनिश की भूमिका अदा करने वाले इस बल्लेबाज का बल्ला भी जमकर गरजा था।
  • निचले क्रम में उन्होंने टीम के लिए कई शानदार और अहम पारियां खेली, जिससे प्रभावित होकर उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 12 मैच की 11 पारियों में 303 रन बनाए।

रियान पराग

  • राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले रियान पराग का भी आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी रहे थे।
  • उन्होंने टीम के लिए 52 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी की। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे। उनके बल्ले से 16 मैच की 14 पारियों में 573 रन निकले।
  • इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक, 40 चौके और 33 छक्के जमाए। आईपीएल के 17वें सीजन में रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मध्यक्रम बल्लेबाज थे।
  • अपनी इस बल्लेबाजी के बूते ही उन्होंने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, अब टीम में जगह पक्की करने के लिए उन्हें जिम्बाब्वे दौरे (ZIM vs IND) पर यादगार प्रदर्सन करना होगा।

तुषार देशपांडे

  • इस लिस्ट का आखिरी नाम है आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की। आईपीएल के पिछले दो सीजन वह शानदार लय में नजर आए हैं।
  • ऐसे लगातार प्रदर्शन और लंबे इंतजार के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई। आईपीएल 2024 में तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने 13 मैच में सीएसके के लिए गेंदबाजी की।
  • इस दौरान उन्होंने 8.83 की इकॉनमी से 17 वकेत झटकी, जिसमें एक फॉर-विकेट हॉल भी शामिल है। वहीं, अब तुषार देशपांडे शुभमन गिल की अगुवाई में जिम्बाब्वे दौरे (ZIM vs IND) पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करेंगे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team abhishek sharma Riyan Parag IND vs ZIM Tushar Deshpande Nitish Kumar Reddy IND vs ZIM 2024