New Update
ZIM vs IND: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (ZIM vs IND) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार तड़के को भारतीय खिलाड़ी जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंपी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह पहली बार कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ZIM vs IND टी20 सीरीज में युवा होनहार खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर उसके करियर के लिए काल साबित हो सकते हैं।
ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे पर बेंच गर्म करेगा ये खिलाड़ी!
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले हफ्ते जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी। ZIM vs IND सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने एक नई टीम तैयार की है।
- इस टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों का पहली बार टीम में चयन हुआ तो वहीं कुछ खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहें। हालांकि, इस बीच एक खूंखार खिलाड़ी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है।
- दरअसल, बीसीसीआई द्वारा चुकी गई 15 सदस्यीय टीम में धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। लेकिन उनके लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना कठिन लग रहा है।
प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना हो जाएगा मुश्किल
- दरअसल, रिंकू सिंह निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं, लेकिन ZIM vs IND के लिए चुनी गई टीम में कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
- बीसीसीआई ने पहले नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टीम में जगह दी थी। मगर उनके चोटिल हो जाने के बाद शिवम दुबे की टीम में एंट्री हो गई है। इसी के साथ रिंकू सिंह के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने पर सवालिया निशान लग गया है।
- शिवम दुबे के टीम में आने के बाद प्लेइंग इलेवन के कॉमबीनेशन का समीकरण बदल गया है। कप्तान शुभमन गिल उन्हें अंतिम एकादश में शामिल कर अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प रखना चाहेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी नहीं मिली थी जगह
- यदि ऐसा होता है तो शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर आएंगे। जबकि उनसे पहले पांचवें नंबर संजू सैमसन को भेजा जा सकता है। ऐसे में रिंकू सिंह को जिम्बाब्वे दौरे पर बेंच गरम करना पड़ सकता है।
- क्योंकि आमतौर पर वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में एडजस्ट करना मुश्किल है। मालूम हो कि रिंकू सिंह को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई थी।
- शिवम दुबे को टीम में शामिल करने की वजह से उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया। ऐसे में उनके दोबारा टीम में होने के कारण रिंकू सिंह का पत्ता कट सकता है।
- बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होता है कि ZIM vs IND टी20 सीरीज में कप्तान शुभमन गिल रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किस खिलाड़ी को तवज्जो देंगे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रियान पराग, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, आवेश खान, खलील अहमद।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां