ZIM vs IND: भारत के जिम्बाब्वे दौरे का हुआ ऐलान, 6 जुलाई से शुरू हो रही है T20 सीरीज, JIO या HOTSTAR नहीं यहां दिखाई जाएगी LIVE
ZIM vs IND: भारत के जिम्बाब्वे दौरे का हुआ ऐलान, 6 जुलाई से शुरू हो रही है T20 सीरीज, JIO या HOTSTAR नहीं यहां दिखाई जाएगी LIVE

ZIM vs IND: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचाने वाले भारतीय टीम के आगे के शेड्यूल का खुलासा हो गया है। जुलाई में टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे के लिए जाने वाली है। दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज होगी। वहीं, अब इस सीरीज के टेलिकास्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ZIM vs IND सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Jio या Hotstar पर नहीं की जाएगी। तो आइए जानते हैं कि इस सीरीज के मुकाबले क्रिकेट फैंस कहां देख सकते हैं?

यहां देख पाएंगे फैंस ZIM vs IND मैच 

  • फरवरी 2024 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की घोषणा की थी। प्रेस रिलीज जारी कर भारतीय बोर्ड ने टीम के नए शेड्यूल की जानकारी फैंस को दी थी।
  • भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के ठीक बाद जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे की यात्रा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेलगी जाएगी। इस श्रृंखला में कुल पांच टी20 मुकाबले खेले जाने है।
  • वहीं, ZIM vs IND टी20 सीरीज के टेलिकास्ट को लेकर बड़ी खबर मिली है। दरअसल, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनी स्पोर्ट्स भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का प्रसारण करेगा।

6 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

  • ZIM vs IND टी20 सीरीज के पांचों मुकाबले की मेजबानी जिम्बाब्वे का हरारे स्पोर्ट्स क्लब करने वाला है। पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा।
  • अंतिम पांचवें मैच के लिए 14 जुलाई का दिन रखा गया है।  लोकल टाइम के मुताबिक सभी मैच दोपहर में खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार चार मैच 4:30 मैच होंगे।
  • वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला रात 9:30 बजर खेला जाना है।टीवी पर भारतीय फैंस ZIM vs IND सीरीज का लुत्फ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं।

ZIM vs IND सीरीज का शेड्यूल

दिन  तारीख  मैच  वेन्यू  भारतीय समयानुसार  लोकल टाइम
शनिवार  6 जुलाई  1st T20I हरारे स्पोर्ट्स क्लब शाम 4:30  1.00pm
रविवार  7 जुलाई  2nd T20I हरारे स्पोर्ट्स क्लब शाम 4:30  1.00pm
बुधवार  10 जुलाई  3rd T20I हरारे स्पोर्ट्स क्लब रात 9:30 6.00pm
शनिवार  13 जुलाई  4th T20I हरारे स्पोर्ट्स क्लब शाम 4:30  1.00pm
रविवार  14 जुलाई  5th T20I हरारे स्पोर्ट्स क्लब शाम 4:30  1.00pm

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां