छह जुलाई से जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। मंगलवार को प्रेस रिलीज कर भारतीय बोर्ड ने संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के दौरे से बाहर होने की खबर दी है। उनकी जगह तीन युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जिनकी ZIM vs IND सीरीज शुरू होने से चार दिन पहले टीम में एंट्री हुई है?
ZIM vs IND: भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही टीम में दो बार बदलाव किए जा चुके हैं।
- दरअसल, टीम इंडिया को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी हरारे स्पोर्ट्स क्लब को सौंपी गई है।
- वहीं, इसके शुरू होने से पहले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को टीम से बाहर होना पड़ा है। 2 जुलाई को बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों की जगह तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
🚨 NEWS 🚨
Sai Sudharsan, Jitesh Sharma and Harshit Rana added to India’s squad for first two T20Is against Zimbabwe.
Full Details 🔽 #TeamIndia | #ZIM vs INDhttps://t.co/ezEefD23D3
— BCCI (@BCCI) July 2, 2024
ZIM vs IND: आईपीएल में धमाल मचाने वाले इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री
- वैसे तो बीसीसीआई ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के ZIM vs IND से बाहर होने की वजह नहीं बताई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बारबाडोस में फंसे होने की वजह से बोर्ड ने यह फैसला किया है।
- दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद बारबाडोस का मौसम बहुत ही ज्यादा खराब हो गया था, जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ी अभी तक अपने देश वापिस नहीं लौट पाए हैं।
- संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे भी वहीं पर मौजूद हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को आराम देने के लिए चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।
अंतिम तीन मैच के लिए रहेगी टीम अलग
- संजू सैमसन की जगह 30 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल के रिप्लेसमेंट के तौर पर साई सुदर्शन टीम में जुड़े हैं। आईपीएल 2024 में उनका बल्ला जमकर गरजा था।
- एक शतक और दो अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 12 मैच की 12 पारियों में 527 रन बनाए। इसी के साथ वह पूरे सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज रहें। वहीं, शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को मिली है।
- बता दें कि यह बदलाव अभी शुरुआती दो मुकाबलों के लिए ही किए गए हैं। मालूम हो कि इससे पहले नीतिश कुमार रेड्डी के चोटिल होने की वजह से शिवम दुबे को टीम से जोड़ा गया था। अंतिम तीन ZIM vs IND मैच के लिए अलग टीम हो सकती है।
ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौरे के लिए बदली टीम इंडिया
- जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा
- ऐसी हो सकती है अंतिम तीन मैच के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां