ZIM vs IND: तीसरे वनडे में किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी, जानिए क्या कहते हैं हेड टू हेड के आंकड़े?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs ZIM

ZIM vs IND: भारतीय टीम जिम्बाव्बे दौरे पर है और दोनों टीमें 6 साल बाद एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. 24 साल से टीम इंडिया को वनडे में हराने का सपना देख रही जिम्बाव्बे की टीम का इस बार सपना अधूरा रह गया, क्योंकि टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है, लेकिन अभी इस सीरीज का एक मैच खेना जाना बाकि है. जिसमें मेजबान टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेंगी जो कि 22 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले हेड टू हेड के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं कि द्विपक्षीय सीरीज में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है?

ZIM vs IND: क्या कहते हैं हेड टू हेड के आकड़े

publive-image

जिम्बाव्बे के खिलाफी खेली गई इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय टीम का हमेशा से ही दबदबा कायम रहा है. जिम्बाब्वे टीम ने 24 साल पहले टीम इंडिया पर जीत दर्ज की थी. उसके बाद से यह टीम भारत को किसी भी (टेस्ट, वनडे, टी20) सीरीज में हराने के लिए तरस रही है.

बात की जाए  जिम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेले गए वनडे मैचों की तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 65 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने 53 वनडे जीते हैं. जबकि जिम्बाब्वे ने 10 मैच जीतने में ही सफल हो पाई और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. दिलचस्प बात यह कि जिम्बाब्वे में खेलते हुए भारत ने 20 मैच जीते हैं और 24 में से 4 मैच हारे हैं. 

ZIM vs IND के बीच वनडे मैचों में आंकड़े

publive-image

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच वनडे मैचों का इतिहास काफी पुराना रहा है. दोनों टीमों के बीच अक्टूबर 1992 में पहली बार वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने 1-0 से जीती हासिल कि थी. जबकि आखिरी बार साल 2016 में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज हुई थी, जब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी और तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 3-0 से क्लीन स्वीप करके लौटी थी.  वहीं अब जिम्बाव्बे की जीत बात करे को तो वह केवल साल 1997 और 1998 में यानि भारत से 2 बार ही वनडे सीरीज जीत पाई है.

ZIM vs IND के बीच खेले गए मैचों के कुछ खास रिकॉर्ड

ZIM vs IND 2nd ODI - Zimbabwe Cricket Board Initiative

भारत के लिए सर्वाधिक रन – सचिन तेंदुलकर – 1377
जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन – एंडी फ्लावर – 1298
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट – अजीत अगरकर- 45
जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक विकेट – हीथ स्ट्रीक – 39

head to head ZIM vs IND ZIM vs IND 2022 ZIM vs IND 3RD ODI