ZIM vs IND: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त शनिवार को खेला जाएगा. सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने आसानी से मेज़बान टीम को 10 विकेट से मात दी थी. ऐसे में भारत दूसरा मैच जीतकर भी सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा करना चाहेगा. जबकि मेज़बान टीम ज़िम्बाब्वे दूसरे मुकाबले में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर 1-1 से सीरीज़ को बराबर करने की ताक में होगी. तो आइये जानते हैं कि इस रोमांचक मैच (ZIM vs IND 2nd ODI) को आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.
पहले मैच में हासिल की एकतरफा जीत
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने श्रृंखला के पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था. जोकि टीम के हक में भी रहा. भारत ने मेज़बान को महज़ 189 रन के स्कोर पर ही समेट दिया था. इस स्कोर के जवाब में उतरे शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच गज़ब की जुगलबंदी देखने को मिली और इस सलामी जोड़ी ने आसानी से 190 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया और टीम इंडिया को पूरे 10 विकेट से जीत दिलाई. पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखकर यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि सीरीज़ के दूसरे मैच के लिए भी टीम इंडिया ही फेवरेट है.
कब और कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला?
मेज़बान ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच सीरीज़ का दूसरा वनडे मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार 20 अगस्त को खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा दूसरा वनडे मैच?
ज़िम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा. टॉस का सिक्का मैच से ठीक आधे घंटे पहले यानी 12:15 बजे उछलेगा.
यहां देख सकते हैं ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण
ज़िम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच "सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क" पर लाइव प्रसारित होगा.
भारत-ज़िम्बाब्वे दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और जिंबाब्वे के बीच दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं.