वर्ल्ड कप 2023 कवर करने आई पाकिस्तानी पत्रकार ज़ैनब अब्बास की भारत में की गई जमकर बेइज्जती, देश से निकाला गया बाहर, वजह आई सामने

author-image
Alsaba Zaya
New Update
zainab abbas who came to india for world cup 2023 has now been sent back pakistan

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)की मेज़बानी 12 साल बाद भारत कर रहा है, जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए दुनिया भर से कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी भारत पहुंचे थे. जिसमें पाकिस्तानी पत्रकार ज़ैनब अब्बास का भी नाम शामिल था. लेकिन अब उन्हें वापस अपने हमवतन पाकिस्तान का रास्ता दिखा दिया गया है. इसकी वजह वो खुद हैं, उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसके बारे में जानने के बाद भारतीय फैंस इस फैसले से बिल्कुल निराश नहीं होंगे. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

World Cup 2023 के लिए भारत आई ज़ैनब अब्बास का हुआ बुरा हाल

Zainab Abbas

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए पाकिस्तानी की मशहूर टीवी एंकर ज़ैनब अब्बास भारत आई थीं, लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि उन्हें भारत से निकाल दिया गया है. उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. फिलहाल वह दुबई में हैं. ज़ैनब अब्बास पर दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

जिसमें उनके उपर आईपीसी की धारा 153 A, 295,506, और 121 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. शिकायत के साथ उन्हें विश्व कप की प्रजेंटर लिस्ट से भी बाहर करने की मांग की गई थी और कहा गया था कि भारत में उन लोगों का स्वागत नहीं हो सकता, जो इस देश के खिलाफ बोलते हैं.

पुराने ट्वीटर हैंडल से किया था ट्वीट

Zainab Abbas (1)

ज़ैनब अब्बास पर भारतीय वकील विनित जिंदल ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने ये दावा किया था कि ज़ैनब ने अपने पुरानें ट्विटर हैंडल से हिंदू देवी देवताओं पर अपत्तिजनक टिपणी की थी. भारतीय वकील ने कहा था कि ज़ैनब ने ये ट्वीट 9 साल पहले अपने पुराने यूज़र नेम “ZainabLovesrk” से किया था. जो अब उन्होंने बदलकर “Zabbasofficial” कर लिया है, जिसकी वजह से उन्हें अब भारत से बेदखल कर दिया गया है.

सचिन तेंदुलकर पर भी कर चुकी हैं टिप्पणी

Zainab Abbas

ज़ैनब अब्बास हिंदू देवी देवताओं के अलावा मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर पर भी टिपण्णी कर चुकी है. उन्होंने अपने पुरानी पोस्ट में लिखा था कि इतने बड़े आबादी वाला देश, एक तेज़ गेंदबाज़ पैदा नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ICC ने इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी पर लगाया आजीवन बैन, अब नहीं ले पायेगा वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा

Pakistan Cricket Team zainab abbas World Cup 2023