इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाने के बाद तनाव के बीच किफायती 49वां ओवर कर भारत को सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या को कंधे में दर्द है. आईपीएल के नए सत्र के पहले मैच में हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की. आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले संस्करण में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. बावजूद इसके मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान (Zaheer Khan) ने विश्वास जताया है कि इस बार वो गेंदबाजी करेंगे.
टीम का मुख्य हिस्सा हैं हार्दिक
कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होने वाले मैच से पहले जहीर खान (Zaheer Khan) का कहना है कि सभी जानते हैं कि हार्दिक पांड्या टीम का मुख्य हिस्सा हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है. इसीलिए हम पहले फिजियो से बात करेंगे इस बारे में. उनके कंधे में थोड़ी तकलीफ है, लेकिन जल्द ही आप उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखेंगे. वो गेंद के साथ अच्छे साबित होंगे. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने यह भी कहा है कि केकेआर के खिलाफ कल होने वाले मैच में क्विंटन डी कॉक और एडम मिलने पूरी तरह से उपलब्ध होंगे. डी कॉक ने कल टीम के साथ अभ्यास भी किया.
पोलार्ड और हार्दिक हैं छठे गेंदबाज
जहीर खान (Zaheer Khan) ने आगे कहा कि कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या दोनों ही टीम के छठे गेंदबाजी विकल्प हैं. पोलार्ड के नाम से टीम पहचानी जाती है इसलिए जब तक हार्दिक फिट नहीं हो जाते हैं तब तक पोलार्ड ही हमारे छठे गेंदबाज रहेंगे. खान से जब यह पूछा गया कि क्या क्रिस लिन और मार्को जानसेन की जगह डी कॉक और मिलने को टीम में जगह दी जाएगी. तो उन्होंने बहुत ही संजीदा लहजे में जवाब दिया कि अभी मैच कल है और कल तक का इंतजार करना पड़ेगा. साथ ही मार्को अभी युवा है और पहले मैच में थोड़ा नर्वस था, आगे के मैचों में वो अच्छा प्रदर्शन करेगा.
हार से हुई मुंबई की शुरुआत
5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है. इस सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. कई मैचों बाद कप्तान कोहली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. मुंबई ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी थी. जवाब में बैंगलोर ने 160 रन बनाकर मैच तो जीत लिया. लेकिन, उनके 8 विकेट गिर गये. मैच बहुत ही रोमांचक रहा.