भारत से पहले इस देश के लिए खेलने थे जहीर खान, न्यूज़ीलैंड के दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी
Published - 12 May 2024, 01:59 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गिनती दुनिया के महानतम गेंदबाजों में होती है। साल 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। उनके जैसे खिलाड़ी का टीम में होना किसी बड़े वरदान से कम नहीं है।
लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने जहीर खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस दिग्गज ने दावा किया है कि वो (Zaheer Khan) भारत के लिए खेलने से पहले दूसरे देश का प्रतिनिधित्व करते थे। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा माजरा....
इस देश के लिए भी खेल चुके हैं Zaheer Khan?
- जियो सिनेमा के एक शो पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने टीम इंडिया के महान तेज गेंदबाज जहीर खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने जहीर खान से कहा कि उन्हें याद है वह भारत के लिए खेलने से पहले दूसरे देश के लिए खेला करते थे। उन्होंने कहा,
- "क्या आपको याद है कि आपने पहली बार किस देश के लिए क्रिकेट मैच खेला था? मैं आपके खिलाफ खेला था। जहीर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे न्यूजीलैंड के खिलाफ।
- स्कॉट स्टायरिस ने आगे कहा कि उनके लिए यह शर्म की बात है कि ऑस्ट्रेलिया में पैदा होकर भी वह ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल पाए। उन्होंने दावा कि, ये मेरे लिए बेइज्जती वाली बात थी क्योंकि मैं वहां पैदा हुआ था।"
- स्कॉट स्टायरिस के इस बयान के बाद जहीर खान ने पूरी कहानी बताई। उन्होंने खुलासा किया कि,"उन दिनों अकादमी एडीलेड में हुआ करती थी, लेकिन बाद में ब्रिस्बेन में शिफ्ट हो गई थी. उस दौरे पर माइकल क्लार्क भी खेल रहे थे और मैं भी उनके साथ खेला।"
View this post on Instagram
ऐसा रहा है Zaheer Khan का करियर
- गौरतलब ही कि स्कॉट स्टायरिस के इस बयान के बाद फैंस असमंजस में पड़ गए हैं। ऐसे में आपको बता दें कि जहीर खान ने एक अभ्यास के मैच दौरान ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था, जो कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला गया था।
- बात की जाए जहीर खान (Zaheer Khan) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 92 टेस्ट मैच में 311 विकेट झटकी है। 200 वनडे मैच में उनके नाम 282 विकेट दर्ज है।
- 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए जहीर खान 17 विकेट ले पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से क्रमशः 1231 रन, 729 रन और 13 रन निकले। इसके आलवा उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
indian cricket team zaheer khan Scott Styris New Zealand Team