आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई का बुरा हाल है. अब कोच जहीर खान (Zaheer Khan) ने टीम की लगातार हो रही फजीहत पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस सीजन में किसी को अंदाजा तक नहीं था कि मुंबई इंडियंस का इतना खराब परफॉर्मेंस भी कभी देखने को मिलेगा. अब तक आईपीएल 2022 में ये फ्रेंचाइजी खाता तक नहीं खोल सकी है और लगातार 4 टीमों के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस हार के पीछे के कारण को लेकर जहीर खान (Zaheer Khan) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
हमें जीत पर लगाना होगा ध्यान- कोच
लगातार 4 मैचों में चार हार के बाद भी मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान (Zaheer Khan) को लगता है कि यह बस पहली जीत दर्ज करने की बात है इसके बाद टीम का अभियान पटरी पर वापस आ जाएगा. लेकिन उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि लगातार हार से खिलाड़ियों में खुद को लेकर संदेह हो सकता है. उनका मानना है कि कुछ महत्वपूर्ण मौकों पर सतर्क नहीं रहने की वजह से मुंबई से जीत दूर रह जा रही है.
आईपीएल 2022 में मुंबई का सामना 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ था. इस मैच में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा,
"अभी 11 लीग मैच और होने हैं. हमें वापसी करनी होगी. आपने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार हार या जीत रही हैं. यह सिर्फ पहली जीत दर्ज करने की बात है. कभी कभार आप दबाव भरी परिस्थितियों पर खुद पर संशय करना शुरू कर देते हो. इसलिए हमें इस पर भी ध्यान रखना होगा और ग्रुप को प्रेरित करना होगा."
मैच पलटने वाले मौकों पर सतर्क नहीं हो रहे खिलाड़ी
इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए टीम के कोच ने कहा कि जो खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं, उन्हें टीम को जीत दिलाने की जरूरत है क्योंकि यह जीत बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. हमें लगातार जीत दर्ज करने पर अब फोकस करना होगा. लेकिन, हर दिन आपका दिन नहीं हो सकता है.
इसके बाद जब उनसे यह सवाल किया कि आखिर टीम इस सीजन में लगातार क्यों जूझ रही है तो इस पर जवाब देते हुए जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा,
"आपको मैच के उन क्षण में सतर्क रहना होता है जिसमें मैच का रूख बदल रहा होता है. हम बतौर टीम ऐसा नहीं कर पाए हैं. इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जो चीजें कारगर हो रही हैं उन पॉजिटिव चीजों पर भी फोकस करना होगा और इनसे ही आगे बढ़ना होगा. यह लंबा सत्र है इसलिए हमें बेहतर से बेहतर करने की जरूरत है."