भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने (Zaheer Khan) भारत के वर्तमान क्रिकेट सिस्टम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवा टैलेंट निकलकर सामने आ रहा है. वो अपने आप में काबिले तारीफ है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है. जिसमें युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया.चाहे वो शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल या फिर श्रेयस अय्यर सभी ने अच्छा खेल दिखाया. बोलर्स ने लागातार अच्छी गेंदबाजी की कीवी बल्लेबाजों को विकेट पर ठिकने नहीं दिया. गेंदबाजों ने जमकर विरोधियों को होश उड़ा रखें.
जहीर खान ने वर्तमान क्रिकेट सिस्टम की किया जमकर तारीफ
जहीर खान (Zaheer Khan)ने कहा है कि भारत का क्रिकेट सिस्टम इतना बढ़िया है कि यहां से एक से बढ़कर एक प्लेयर निकल रहे हैं. ये एक खजाने की तरह है जिसमें बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. भारतीय टीम लगभग हर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करती है और जहीर खान का मानना है कि कई सारे टैलेंटेड प्लेयर्स की वजह से ही ये संभव हो पाया है.
उनके मुताबिक किसी भी बड़े टूर से पहले भारतीय टीम का शैडो टूर होता है और इसी वजह से टीम को काफी ऑप्शन मिल जाते हैं. इसलिए भारत के बैकअप में काफी खिलाड़ी मौके के इंतजार में बैठे रहते हैं. जैसे ही उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलता है. वो खेल में अच्छा प्रदर्शन दिखाते है.
'टैलेंटेड प्लेयर्स की कोई कमी नहीं'
मीडिया से बातचीत के दौरान जहीर खान ने कहा कि भारतीय टीम जो टैलेंट ढूंढ कर ला रही है. वो किसी खजाने से कम नहीं हैं. क्योंकि पहले खिलाड़ियों को खोजना बेहद मुश्किल होता था. IPL आने के बाद भारत में जिस तरह से अब क्रिकेट खेली जा रही है. उसमें एक से एक बढ़िया खिलाड़ी निकल रहें हैं. भारत के अब टैलेंटेड प्लेयर्स की कोई कमी नहीं रह गई है और भारतीय सिस्टम लगातार प्लेयर्स निकालकर सामने ला रहा है. जिसके वो हकदार है.
भारत ने न्यूजीलैंड को दिखाया आईना
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की श्रखृला में भारत 1-0 से कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है. वही भारत ने सीरीज पर 10 से अपने नाम कर ली.
540 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी 167 रनों पर सिमट गई.जब भारत के गेंदबाज विश्वकप में विकेट ना ले पाने पर आलोचना झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद भारत के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की है और बता दिया, वो हर टीम से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस टेस्ट मैच में जीत मिलने के बाद टीम इंडिया ने अपने घर में लगातार 14 टेस्ट सीरीज भी जीत ली है.