शादी के 8 साल बाद जहीर खान बने पिता, घर में गूंजी बच्चे की किलकारी, बेटे का नाम है बेहद खास

Published - 16 Apr 2025, 07:16 AM

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy, Fatehsinh Khan (1)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान (Zaheer Khan) के घर खुशी की खबर सामने आई है। वो शादी के करीब 8 साल के बाद पिता बन गए हैं। खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये जानकारी दी। उन्होंने अपने छोटे से परिवार की फोटो शेयर की। जिसमें जहीर ने बच्चे को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है और सागरिका उनके पीछे बैठी है। तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। फैंस दिग्गज को बधाई दे रहे हैं।

Zaheer Khan ने की पिता बनने की अनाउंसमेंट

Zaheer Khan And Sagarika Ghatge Welcome Baby Boy, Fatehsinh Khan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान (Zaheer Khan) को सोशल मीडिया पर खूब बधाईयां मिल रही हैं। उनके घर में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है। दरअसल, जहीर खान ने 16 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पिता बनने की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने अपने बच्चे को गोद में लेकर पत्नी सागरिका के साथ तस्वीर शेयर की है। वहीं, दूसरी तस्वीर में उन्होंने बच्चे की फोटो भी शेयर की है। हालांकि, इसमें उनका चेहरा नहीं दिखता है। सेलिब्रेटी कपल ने बच्चे का नाम फतेहसिंह खान रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-

'प्यार, कृतज्ञता और ईश्वरीय आशीर्वाद के साथ हम अपने प्यारे छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।'

8 साल बाद Zaheer Khan के घर गूंजी किलकारियां!

टीम इंडिया के खिलाड़ी जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका के घर में बच्चे के आगमन पर सोशल मीडिया पर उन्हे खूब बधाईंया मिल रही हैं। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी। बताते चलें, जहीर खान मुस्लिम धर्म को मानते हैं, तो सागरिका घाटगे हिंदू परिवार से हैं। दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी, दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा, जहीर (Zaheer Khan) सागरिका ने साल 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। जिसके बाद दोनों ने साल 2017 में एक-दूसरे का साथ थामा। जहीर और सागरिका क्रिकेट-बॉलीवुड जगत के फेवरेट कपल में से एक हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर हैं Zaheer Khan

जहीर खान ने साल 2000 से 2014 के बीच भारतीय टीम के लिए 311 टेस्ट, 282 वनडे और 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मौजूदा समय में वो इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर हैं। उनकी देखरेख और ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। वो लीग में खिलाड़ी के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स जैसी फ्रैंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल में खिलाड़ी ने 100 मैच में 102 विकेट हासिल किए हैं।

देखें पोस्ट-

ये भी पढे़ं- जहीर खान का गुरू मंत्र मिलते ही रवि बिश्नोई ने GT को लगाया ग्रहण, फिर खान साहब ने डग-आउट से ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर