पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास हुए अस्पताल में भर्ती, इस बड़ी बीमारी ने जकड़ा

Published - 22 Jun 2022, 06:14 AM

zaheer abbas

कोविड-19 (Covid-19) को लगभग दो साल हो चुका है, लेकिन ये वायरस खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां पूरे जगत में इसने तहलका मचाया हुआ, वहीं क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

हालिया में ये खबरें आ रही थी कि टीम इंडिया के रविचन्द्रन अश्विन, विराट कोहली जैसे इसकी गिरफ्त में है, इसी बीच अब पड़ोसी मुल्क से खबर आई है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास भी इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।

Covid-19 की चपेट में आए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

Former Pakistan captain caught in the grip of Covid-19
Former Pakistan captain caught in the grip of Covid-19

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास की तबीयत खराब चल रही है। वह हाल ही में दुबई से लंदन गए थे। मिकीय रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन की फ्लाइट पकड़ते समय ही जहीर किसी को कोरोना पाज़िटिव (Covid-19) पाए गए। इसके बाद उन्हें किडनी में दर्द और निमोनिया की भी शिकायत हुई। हालत में सुधार न होता देख होने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूत्रों ने जियो न्यूज के हवाले से जानकारी दी,

“जहीर अब्बास फिलहाल डायलिसिस पर हैं और डॉक्टरों ने उन्हें लोगों से मिलने से परहेज करने की सलाह दी है।”

पूर्व कप्तान के लिए अन्य खिलाड़ी कर रहे हैं दुआ

आईसीयू में भर्ती इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के लिए दुआओं का दौर जारी है। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया, “जहीर अब्बास साहब के जल्दी ठीक होने और पूर्ण स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” हफीज के अलावा और भी कई लोगों ने एशियाई ब्रैडमैन के नाम से मशहूर जहीर की सलामती के लिए दुआ की।

IND vs ENG टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के ये खिलाड़ी आए थे Covid-19 की चपेट में!

Virat kohli corona positive

जानकारी के लिए के बता दें कि कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले कोविड-19 की चपेट में आए थे। लेकिन नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना से जूझ रहे भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ठीक हो गए हैं और 24 जून से लीसेस्टर के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे।

वहीं, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली मालद्वीप से लौटने के बाद ही कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई खबर नहीं सामने आ पाई है कि वह टेस्ट मैच का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं।

Tagged:

covid-19 PAKISTAN CRICKET TEAM PLAYER Pakistan Cricket Board
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.