पति को धोखा देने का आरोप लगने के बाद धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, युजवेंद्र चहल के खिलाफ उगला जहर! पोस्ट देख रह जाएंगे दंग
Published - 09 Jan 2025, 05:58 AM

Yuzvendra Chahal की पत्नी का पहला रिएक्शन आया सामने
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/09/4omK5H1uaqORirPRJoln.png)
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच अनबन की खबरे काफी लंबे समय से आ रही है. क्योंकि, धनाश्री ने साल 2022 में अपने नाम के आगे से सरनेम हटा लिया था. जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि इन दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ चुकी है. इस मामले में तूल जब पकड़ लिया.
धनाश्री ने सोशल मीडिया पर चहल को अनफोलो कर दिया. जिसके बाद तलाक की खबरे उफान पर है. वहीं अब पहली बार इस मामले पर धनश्री का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इंस्टा पर स्टोर लगाई. जिसमें उन्होंने अपना दुख जाहिर किया.
'बीते कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे''
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/09/ZNkSCV5nkpJ0r7cYilM3.png)
जब किसी के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा जाता है तो परिवार भी प्रेशर में आ ही जाता है. सोशल मीडिया के युग में फैंस बुरा-भला कहने से बिल्कुल भी संकोच नहीं करते हैं. लेकिन, इस सब चीजों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया. वह अपनी बात पर अडिग है. उनके खिलाफ जो नकारात्मकता फैसला जा रही है. उसके लिए धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) फैंक्ट चैक करने की गुहार लगाई है. उन्होंने अपनी पोस्ट चुप्पी तोड़ते हुए लिखा कि,
बीते कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे. आधारहीन खबरें, बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज और अनजान ट्रोल्स द्वारा मेरा चरित्र हनन किया गया. नफरत फैलाने की कोशिश की गई. मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों की मेहनत की है.
''सच्चाई को किसी सबूत की जरूरत नहीं होती''
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपनी पोस्ट के माध्यम से साफ कर दिया है कि अगर वह इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं तो उनकी इस खामोशी को कमजोरी ना समझा जाए. बल्कि यह उनकी ताकत है. उन्होंने मानना है कि सच्चाई किसी प्रमाण और साक्ष्य की अवश्कयता नही होती है. यानी की उन्होंने साफ कर दिया है कि अफेयर की खबरे बेबुनियाद है. उनकी खबरे मीडिया में सिर्फ व्यूज लेने के चलाई जा रही है.धनाश्री वर्मा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,
''मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं बल्कि ताकत समझा जाए. सोशल मीडिया पर आसानी से नकारात्मकता फैलाई जा सकती है. मगर दूसरों को साथ में लेकर आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए। मैंने अपने सच के साथ अडिग रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया है. सच्चाई को किसी सबूत की जरूरत नहीं होती.''
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर