पृथ्वी शॉ का धमाका, 61 गेंदों में 134 रन की खेली पारी, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंदबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और 13 चौके और 9 छक्कों की मदद से 134 रन ठोक दिए..

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
पृथ्वी शॉ का धमाका: 61 गेंदों में 134 रन, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

पृथ्वी शॉ का धमाका: 61 गेंदों में 134 रन, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां Photograph: ( Google Images)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के पास एक क्लास है. उनकी बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखती है. क्योंकि, पृथ्वी शॉ वीरू के अंदाज में ही बैटिंग करना पसंद करते हैं. वह ड्रेसिंग रूप से ही सेट होकर आते हैं और पहली गेंज से बड़े प्रहार करना शुरु कर देते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिला. पृथ्वी शॉ असम के खिलाफ 13 चौके और 9 छक्कों की मदद से 134 रन ठोक दिए.

Prithvi Shaw ने असम के खिलाफ खेली 134 रनों की पारी

Prithvi Shaw ने असम के खिलाफ खेली 134 रनों की पारी 
Prithvi Shaw ने असम के खिलाफ खेली 134 रनों की पारी  Photograph: ( Google Image )

साल 2022 की बात है. जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मे मुंबई का सामना असम की टीम से हुआ. इस मुकाबले में मुंबई की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का धमाकेदार शो देखने को मिला. पारी शुरुआत करने आए पृथ्वी शॉ ने कप्तानी पारी खेली. उनके बल्ले से 134 रनों की पारी देखने को मिली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 9 छक्के देखने को मिले. उनकी इस शतकीय पारी के दम पर मुंबई की टीम 20 ओवर्स में 200 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. 

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw Photograph: (Google Image)

मुंबई ने 61 रनों से जीता मुकाबला 

ग्रुप ए में मुंबई ओर असम का सामना हुआ. इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग ली और निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेच के नुकसान पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें134 रन  पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले से आए. जबकि जबकि यशस्वी जायसवाल ने 42 रनों का योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम 3 गेंद शेष रहते हुए 169 रनों पर आल आउट हो गई और मुंबई ने इस मुकाबले को 61 रनों से जीत लियाय 

पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल 

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से उनकी वापसी नहीं हो चुकी है. भविष्य में भी उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुलने वाले नहीं है. क्योंकि उनका बढ़ता वजन उनके किरयर में सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा है. वहीं दूसरी ओर उनका आचरण मैदान पर ठीक नहीं है. अनुशासनहीनता के चलते बीसीसीआई उन्हें वापसी का चांस नहीं देना चाहेंगी. 

यह भी पढ़े: इंग्लैंड वनडे सीरीज से विराट कोहली बाहर! ये तगड़ा बल्लेबाज करेगा नंबर-3 की पोजीशन पर रिप्लेस

Syed Mushtaq Ali Trophy MUMBAI Prithvi Shaw