ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का ऐलान होते ही इस खिलाड़ी ने संन्यास का किया फैसला, अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलना चाहता क्रिकेट!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Yuzvendra Chahal who is being ignored in Team India, may retire

Team India: भारत को विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलनी है. सीरीज़ का आगाज़ 22 सितंबर से किया जाएगा, दूसरा मुकाबला 24, जबकि आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. इस सीरीज़ के लिए बीसीसीई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया है. हालांकि उन्होंने एक खिलाड़ी को ऑसट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया. ये खिलाड़ी विश्व कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. अब ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है.

संन्यास का ऐलान कर सकता है ये फिरकी गेंदबाज़

yuzvendra chahal (23)

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई  नहीं बल्कि युज़वेंद्र चहल हैं. जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. पिछले कुछ सालो में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं दिया गया. फिलहाल चहल इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप में भाग ले रहे है, जहां पर वह दमदार प्रदर्शन भी कर रहे है. उन्होंने केंट के लिए खेलते हुए पांच विकेट भी झटका था.

एशिया कप और विश्व कप में भी किया गया नज़रअंदाज़

yuzvendra chahal (24)

एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में भी इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ किया गया. उनकी जगह पर कुलदीप यादव को हिस्सा बनाया गया था, जहां पर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 5 विकेट भी अपने नाम किया. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से कुलदीप को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाज़ा गया था. अब ऐसा लग रहा है कि कुलदीप यादव की जगह युज़वेंद्र चहल को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है. ऐसे में वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

अब तक ऐसा रहा है युज़वेंद्र चहल का करियर

yuzvendra chahal (25)

भारत के लिए युज़वेंद्र चहल ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन वनडे और टी-20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. चहल ने टीम इंडिया (Team India)की ओर से 80 मैच खेलते हुए 5.27 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट अपने नाम किया है. वहीं टी-20 में उन्होंने 80 मैच खेलते हुए 8.19 की इकॉनमी रेट के साथ 96 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india ind vs aus Yuzvendra Chahal