युजवेंद्र चहल अब विश्वनाथन आनंद के साथ चलेंगे शतरंज की चाल, जानिए कहां-कितने बजे लाइव टेलीकास्ट होगा शो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Yuzvendra chahal-viswanathan

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) क्रिकेट में किस कदर धमाल मचाते हैं इसका नमूना तो पूरी दुनिया देख चुकी है. लेकिन इसके अलावा भी वो और किसी खेल का शौक रखते हैं, इससे बहुत कम ही लोग वाकिफ होंगे. लेकिन, हम आपके लिए एक ऐसी न्यूज लेकर आए हैं जिसे आप पढ़ा भी पसंद करेंगे और क्रिकेटर को उस अंदाज में खेलेत हुए भी देखना पसंद करेंगे. क्या है पूरी खबरे जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

विश्वनाथन आनंद के साथ नजर आएगा स्पिनर खिलाड़ी

Yuzvendra chahal

क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी की प्रतिभा दिखा चुके स्पिनर गेंदबाज अब शतरंज की चाल चलते हुए दिखाई देंगे. जी हां ये खबर बिल्कुल पक्की और 100 प्रतिशत सही है. दिलचस्प बात तो ये है कि, इस खेल में उनका सामना किसी छोटे-मोटे खिलाड़ी से नहीं बल्कि शतरंज के बादशाह और 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद (viswanathan anand) से होगा.

इस नाम को सुनने के बाद अब शायद आप भी इस खेल को देखने के लिए एक्साइटेड होंगे. दरअसल क्रिकेट करियर की शुरुआत में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) शतरंज में भी दिलचस्पी रखते थे. ऐसे में उन्हें ये काबियलियत दिखाने का मौका विश्वनाथन आनंद के सामने मिला है. इस चाल में कितने खरे वो उतरते हैं ये तो खेल के बाद ही पता चलेगा.

भारतीय क्रिकेटर के साथ इन हस्तियों की भी शो में बहोगी मौजूदगी

publive-image

दरअसल इस खेल में क्रिकेटर के साथ ही बॉलीवुड के जाने-माने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान समेत कई बड़ी हस्तियां भी हिस्सा लेती हुई दिखाई देंगी. इस खेल का मुख्य उद्देश्य कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में धनराशि जुटाने का है. इसके जरिए जो भी राशि इकट्ठी होगी उसे कोरोना राहत के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, क्रिकेट से पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) शतरंज भी खेलते थे. दिलचस्प बात तो ये है कि, वो अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन, करियर के तौर पर उन्होंने शतरंज को छोड़कर क्रिकेट को चुना. इस प्रतियोगिता में विश्वनाथन आनंद 1 घंटे तक सितारों और बिजनेस जगत के लोगों के साथ शतरंज की चाल चलेंगे.

इतने बजे यहां पर प्रसारित होगा शो

publive-image

इस खेल में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) से लेकर आमिर खान, रितेश देशमुख, सिंगर अनन्या बिड़ला, अरिजीत सिंह समेत खई चहेते स्टार आपको देखने को मिलेंगे. ये मुकाबला 13 जून, यानी शाम 5 बजे शुरू होगा. इसका लाइव टेलीकास्ट भारत के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल चेस डॉट कॉम पर किया जाएगा.

युजवेंद्र चहल