युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी देख कांप गए अंग्रेजी बल्लेबाज, पलक झपकते कर डाले इतने शिकार, वायरल हुआ विकेट का VIDEO

Published - 27 Sep 2023, 07:52 AM

yuzvendra chahal took 2 wickets against Lancashire in county championship 2023 video viral

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया से इन दिनों दूर चल रहे युज़वेंद्र चहल काउंटी चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें पहले एशिया कप 2023 और बाद में विश्व कप 2023 के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. हालांकि चहल अब काउंटी क्रिकेट में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फिरकी गेंदबाज़ अंग्रेज़ी बल्लेबाज़ों के होश उड़ाता हुआ नज़र आ रहा है. वह लगातार काउंटी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर सिलेक्टरों को करारा जवाब दे रहे हैं.

Yuzvendra Chahal ने अंग्रेजी सरजमीं पर विरोधियों को बनाया गुलाम

Yuzvendra Chahal

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने केंट की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. काउंटी चैंपियनशिप में केंट बनाम लंकाशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चहल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए लंकाशायर के 2 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने स्पेल में 26 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 70 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. हालांकि चहल ने पिछले मुकाबले में 5 विकेट भी अपने नाम किया था. वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने जॉर्ज बाल्डरसन को अपना शिकार बनाया.

327 रन पर सिमट गई लंकाशायर

Yuzvendra Chahal (1)

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लंकाशायर ने 10 विकेट खोकर 327 रन बनाए हैं. लांकाशायर की ओर से जोश बोहनोन ने सबसे ज्यादा 113 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा मैथ्यू हर्स्ट ने 76 रन, जबकि जॉर्ज बाल्डरसन ने 54 रनों का योगदान दिया था. इस मैच में केंट के गेंदबाज़ो ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से लंकाशायर को 327 रनों पर ही ढेर होना पड़ा. चहल के अलावा केंट की ओर से मैथ्यू क्विन ने 3 विकेट, जबकि एरोन निज्जर ने भी 3 विकेट अपने नाम किया.

Yuzvendra Chahal का अब तक का ऐसा रहा है करियर

Yuzvendra Chahal (18)

युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था. उन्होंने 72 वनडे मैच खेलते हुए 5.27 की इकोनमी रेट के साथ 121 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा 80 टी-20 मैच में फिरकी गेंदबाज़ ने 96 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरन उनका इकोनमी रेट 8.19 का रहा है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : वर्ल्ड कप से 8 दिन पहले श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन को मिली जगह

Tagged:

World Cup 2023 team india Yuzvendra Chahal county championship 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.