Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया (Team India) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों गजब की फॉर्म में हैं। इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप में चहल लगातार अपनी गेंजबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं।
हाल ही में काउंटी चैम्पियनशिप (County Championship 2024) के डिवीजन दो मैच में डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थंम्पटनशर के लिए खेलते हुए चहल ने अकेले ही डर्बीशायर की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक और खास उपल्बधी अपने नाम कर ली है।
यह भी पढ़ेः IND vs BAN टेस्ट सीरीज में दिखेगी इस गेंदबाज की रफ्तार, 150 KMPH की रफ्तार से करता है गेंदबाजी
Yuzvendra Chahal ने गेंदबाजी से मचाया धमाल
इस मुकाबलों में चहल ने डर्बीशायर के आधे बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, जैक चैपल, एलेक्स थॉमसन और जैक मॉर्ले के विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही नॉर्थंम्पटनशर ने डर्बीशायर को 61.3 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट कर दिया। बता दें कि ने पिछले महीने वन डे कप में केंट के खिलाफ 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
YUZI CHAHAL SHOW AT COUNTY..!!!! ⭐
- He picked 5 wicket haul against Derbyshire in the County Championship - What a brilliant spell by Yuzi Chahal. 🔥pic.twitter.com/CfJdGJxj4b
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 10, 2024
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट
भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीसरी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इसी के साथ चहल ने विकटों की सेंचुरी भी पूरी कर ली है। दरअसल ये पांच विकेट हासिल करने के साथ ही युजवेंद्र चहल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
Team India में हो सकती है एंट्री
चहल के लिए काउंटी क्रिकेट का यह सत्र शानदार रहा है। वह इसी साल हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालंकि वह अभ्यास मैच खेल पाए थे। ऐसा माना जा रहा है कि काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह 11 अक्टूबर से शुरु होने वाली रणजी ट्रॉफी में हरियाणा की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर उनका रणजी सीजन भी शानदार रहा तो चहल के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे एक बार फिर खुल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में केएल राहुल का खेलना कंफर्म, उनकी राह का सबसे बड़ा कांटा हुआ टीम से बाहर